
Sonam Khan News: एक्ट्रेस सोनम कपूर की फाइल फोटो (सोर्स- इंस्टाग्राम, डिजाइन- पत्रिका)
Actress Sonam Khan: 80 और 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस सोनम खान एक बार फिर चर्चा में हैं। सोनम खान ने रेड लाइट में जाने का अपना दर्दनाक अनुभव बताया है। इसी बात को लेकर सोनम को लेकर बातें हो रही हैं। उस दौर में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर जैसे एक्टर के साथ फिल्म करने वाली सोनम खान को चाहने वालों की कमी नहीं थी। 18 की उम्र में ही सोनम खान बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी थी। इसके बावजूद भी सोनम खान की जिंदगी दुख-दर्द में गुजरी। आइए, सोनम खान की जिंदगी से जुड़ी 'अनकही' बातों (Sonam Khan Personal Life) को जानते हैं।
नब्बे के दशक में सोनम खान अपने बोल्ड लुक के लिए भी मशहूर थी। वो अपने इंस्टग्राम पर उस दौर की कई बोल्ड तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन तस्वीरों व फिल्मों के रोल को देखकर कहते सकते हैं कि फैशन को लेकर भी सोनम बोल्ड एक्ट्रेस थी।
सोनम खान 18 की उम्र से ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी थी। उससे पहले कई फिल्में भी की, लेकिन 1989 में आई मूवी 'त्रिदेव' का गाना "तिरछी टोपी वाले" गाने ने सोनम का रातों रात स्टार बनाने का काम किया। इस गाने के साथ ये मशहूर हो गईं। फिल्म त्रिदेव में नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, सनी देओल और माधुरी दीक्षित भी थे।
सोनम खान ने करीब 25 फिल्मों में काम किया। उनमें से फेमस फिल्मों की बात करें तो अजूबा, विश्वात्मा, त्रिदेव, क्रोध थी। इन फिल्मों में सोनम ने बेहतरीन काम किया और पहचान भी हासिल की। 1994 में आई फिल्म 'इंसानियत' उनकी अंतिम फिल्म थी।
उन दिनों के फिल्म प्रोड्यूसर राजीव राय के साथ सोनम खान का नाम जुड़ा। दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर जल्द ही दोनों शादी कर ली थी। बताया जाता है कि सोनम ने 19 की उम्र में राजीव के साथ शादी कर ली थी। बता दें, शादी के वक्त राजीव सोनम से करीब 17 साल बड़े थे।
एक्ट्रेस सोनम खान महज 20 साल की उम्र में मां बनी। जब उनका करियर पिक पर था उस वक्त शादी व मां बनने के बाद सबकुछ छोड़ना पड़ा था। दुख सिर्फ इतना ही नहीं था सोनम ने जिस बच्चे को जन्म दिया वो ऑटिस्टिक (autistic) था। इसको लेकर भी उनको संघर्ष करना पड़ा था।
सोनम खान ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि शादी के लिए करियर को छोड़ना गलत फैसला था। इस बात को लेकर उनको पछतावा होता है। हालांकि, सोनम खान इसके बाद खुद को तैयार करके ओटीटी पर कमबैक की। बताया ये भी जाता है कि सोनम व राजीव अलग भी रहने लगे थे।
साल 1989 में अपनी फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ को याद करते हुए लिखा कि इस फिल्म में उन्हें एक कॉलेज गर्ल और तवायफ दोनों किरदार निभाने थे। वो अपने रोल बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए वो रेड लाइट एरिया में गई और वहां पर लड़कियों की तकलीफ देखकर टूट सी गई।
Published on:
02 Jun 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
