29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या है वो तीन नेचुरल प्रोडक्ट्स जो त्वचा, बाल और दांत को देते हैं चमक, जानिए यहां

Summer Skin Saviors : स्किन केयर हो या हेयर केयर या फिर किसी छोटी मोटी चोट या खरोंच का इलाज ऐसी कुछ चीजें हैं जो हमेशा घर में उपलब्ध हों तो फर्स्ट एड या नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आती हैं। इनमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली चीजें हैं एलोवेरा, टी ट्री ऑयल और एप्पल साइडर विनेगर। आइए जानते हैं किस तरह से हमें निखारते हैं यह तीन प्रोडक्ट्स।

3 min read
Google source verification
,

Count on Aloe Vera, Tea Tree Oil, Apple Cider Vinegar for Radiant Skin

Soothe and Shine : आजकल नेचुरल और आर्गेनिक प्रोडक्ट्स को लेकर काफी अवेयरनेस बढ़ रही है। यही कारण है की ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का रुझान ऐसे प्रोडक्ट्स की तरफ होने लगा है जो हमारी बॉडी के लिए सही होने के साथ ही नेचर से लिए गए हों। जिनमें ज़्यादा केमिकल ना हों। लोग न सिर्फ आर्गेनिक प्रोडक्ट्स खरीदते हैं बल्कि घर पर भी नेचुरल चीजों से अपनी देखभाल करते हैं। बात आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की है तो एलोवेरा, ट्री टी ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर का नाम सबसे पहले आता है। स्किन केयर हो या इन्फ्लेमेशन, स्कैल्प या बालों की प्रॉब्लम हो या ब्यूटी ट्रीटमेंट कई तरह के घरेलु उपचार या यूं कहें DIY में यह तीन प्रोडक्ट्स बहुत काम आते हैं।आज इस आर्टिकल में आइए जानते हैं क्या गुण है इन तीनो पॉपुलर प्रोडक्ट्स में।


Aloe Vera : कितनी बार इस पौधे का जिक्र किसी न किसी इलाज के लिए हुआ है। सही कहते हैं एलोवेरा एक गुण अनेक। एक तरफ जहां एलोवेरा जेल सनबर्न से आराम देता है वहीं दूसरी और यह स्किन के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता है। एलोवेरा जेल लगाने से सूजन भी कम होती है। एक्ने के इलाज के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आखिर में बालों को कंडीशनिंग का जिम्मा भी इस आसानी से मिलने वाले प्रोडक्ट ने ले रखा है।

यह भी पढ़ें : क्या आपको रहता है हेडेक? 5 ऐसे कारण जो माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं


Apple Cider Vinegar:
एलोवेरा की ही तरह एप्पल साइडर विनेगर का भी कई फायदे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है की इसे स्किन टोनर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिक्स करके चेहरे पर लगाने से यह टोनर का काम करता है। स्किन के साथ ही बालों के लिए भी यह काफी असरदार ट्रीटमेंट साबित हुआ है। ऐप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिक्स करें फिर इसे बालों में लगा कर कुछ देर छोड़ दें। बाद में बाल शैम्पू कर लें। अपने दांतों में चमक लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर से स्किन, बाल, स्कैल्प और दांत में चमक नजर आएगी। ब्यूटी फिक्स के अलावा ये प्रोडक्ट डाइजेशन में भी काम आता है।


Tea Tree Oil : इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज हैं जो स्किन केयर में काम आती हैं। एक्ने या किसी तरह का रेष होने पर टी ट्री ऑयल लगाने से इन्फ्लेमेशन तो कम होता ही है साथ ही हीलिंग भी जल्दी होती है। दांत साफ करने में भी यह तेल कारगर है। जिन लोगों को गर्मियों में ज़्यादा पसीना आता है वे टी ट्री ऑयल यूज करके पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इसकी एंटी फंगल प्रॉपर्टी नाखून साफ रखने में और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करती है। किसी भी होम मेड फेस पैक, स्क्रब, क्लेंजर को तैयार करते वक़्त उसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालने से फायदा होगा।

यह भी पढ़ें : जानिए क्या नुकसान हो सकते है विटामिन डी की कमी से, कैसे पूरी करें इसकी कमी

Story Loader