5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Besan Curd Hair Mask: दादी नानी के नुस्खे से Inspired, बेसन-दही से बालों को दें नई चमक

Besan Curd Hair Mask: अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं और आप नेचुरल व सस्ते तरीकों से हेयर केयर करना चाहते हैं, तो दादी-नानी का यह नुस्खा जरूर अपनाएं। बेसन और दही से बना यह हेयर मास्क न केवल बालों को चमकदार बनाता है, बल्कि उन्हें अंदर से पोषण भी देता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 23, 2025

Homemade hair mask for dry hair फोटो सोर्स – Freepik

Homemade hair mask for dry hair फोटो सोर्स – Freepik

Besan Curd Hair Mask: आज के केमिकल भरे हेयर प्रोडक्ट्स के दौर में बालों की असली देखभाल कहीं न कहीं पीछे छूटती जा रही है। लेकिन हमारी दादी-नानी के समय में बालों को मजबूत, चमकदार और लंबा बनाने के लिए घरेलू नुस्खे ही सबसे कारगर माने जाते थे। ऐसे ही एक नुस्खे में शामिल है,बेसन और दही से बना हेयर मास्क, जो बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने के साथ-साथ स्कैल्प की गहराई से सफाई भी करता है।

बेसन-दही हेयर मास्क के फायदे (Benefits of gram flour-curd hair mask)

बालों को देता है नेचुरल शाइन


बेसन बालों से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है, जबकि दही बालों को डीप कंडीशन करता है, जिससे बालों में नैचुरल चमक आती है।

रूसी और खुजली से राहत


दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प की मृत कोशिकाओं को हटाता है और बेसन स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डैंड्रफ से राहत मिलती है।

बालों की ग्रोथ को करे प्रमोट


यह मास्क स्कैल्प को पोषण देता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे बालों की लंबाई और मोटाई में सुधार आता है।

केमिकल डैमेज से राहत


बार-बार हेयर स्टाइलिंग या कलरिंग से बाल बेजान हो जाते हैं। ऐसे में यह घरेलू हेयर मास्क बालों को फिर से जीवंत बनाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं बेसन-दही हेयर मास्क

-2 बड़े चम्मच बेसन
-3 बड़े चम्मच दही (फ्रेश)
-1 चम्मच शहद
-थोड़ा सा नींबू रस (ऑइली स्कैल्प के लिए)

बनाने और लगाने का तरीका

इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। 30 से 40 मिनट तक छोड़ने के बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।