scriptBharti Singh House: देखिए भारती सिंह का शानदार मुंबई वाला घर, किचन से लिविंग रूम तक सब है खास | Bharti Singh House mumbai interior kitchen living room is special see images | Patrika News
लाइफस्टाइल

Bharti Singh House: देखिए भारती सिंह का शानदार मुंबई वाला घर, किचन से लिविंग रूम तक सब है खास

Bharti Singh House: कॉमेडियन भारती सिंह का आलीशान मुंबई वालें घर का हर कोना उनकी पसंद और स्टाइल को बयां करता है। शानदार किचन से लेकर लिविंग रूम और कलरफुल डाइनिंग एरिया तक, जानिए भारती और हर्ष लिंबाचिया के इस आलीशान 2 BHK घर की खास बातें।

भारतMay 17, 2025 / 03:55 pm

Nisha Bharti

Bharti Singh House: टीवी की दुनिया में कॉमेडी की क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर और बेहतरीन टाइमिंग से उन्होंने लाखों दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन पर्दे के पीछे उनकी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है।
भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने हर खास पल की झलक शेयर करती हैं। वो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मुंबई में एक बेहद सुंदर और आरामदायक घर में रहती हैं। आइए देखते हैं उनके घर की खास झलकें।

मुंबई में है भारती का आलीशान 2 BHK घर

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक खूबसूरत 2 BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जाती है। भारती का ये घर जितना बाहर से देखने में शानदार है, अंदर से उतना ही सुकून भरा और खूबसूरत है। उनके घर के एंट्रेंस को पॉजिटिव वाइब देने के लिए खास पेंटिंग्स से सजाया गया है। जिन पर ‘होप’, ‘ट्राई’, ‘बिलीव’ और ‘ड्रीम’ जैसे मोटिवेशनल शब्द लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Farm House: पंजाब में आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं कपिल शर्मा, बगीचे से बेडरुम तक, देखिए तस्वीरें

किचन छोटा लेकिन है क्लासी

घर में घुसते ही सबसे पहले नजर पड़ती है उनके किचन पर। भारती का किचन मॉड्यूलर है और काफी सलीके से डिजाइन किया गया है। भले ही ये जगह थोड़ी कॉम्पैक्ट हो लेकिन इसका इंटीरियर देखने लायक है। भूरे रंग की अलमारियां, सफेद दीवारें और एक शानदार चिमनी इसे मॉडर्न और क्लीन लुक देती हैं।

लिविंग रूम है कमाल का

उनके लिविंग रूम की बात करें तो वहां एक बड़ी टीवी और एक स्टाइलिश फर्नीचर रखा गया है। भारती ने इस जगह को काफी सोच-समझकर सजाया है। दीवारें सफेद रंग की हैं जिससे घर और भी खुला और शांत दिखता है। खिड़कियों पर हल्के पेस्टल रंगों के पर्दे लगे हैं जो लाइट और हवा दोनों को अंदर आने देते हैं।

डाइनिंग एरिया है कलरफुल और कुल

लिविंग रूम के पास ही उनका डाइनिंग एरिया है, जहां एक सफेद रंग का टेबल और पीले रंग की कुर्सियां रखी गई हैं। घर में रेड कलर का काउच और येलो कुर्सी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहीं एक छोटा सा मंदिर भी बना है जो घर के पॉजिटिव माहौल को और भी मजबूत करता है।

वर्क रूम में होती है क्रिएटिविटी

घर में एक खास जगह वर्क रूम के लिए बनाई गई है जहां भारती और हर्ष लिंबाचिया स्क्रिप्ट्स पर काम करते हैं। यह कमरा भी क्रिएटिव और रंग-बिरंगे डेकोर से सजाया गया है। घर की हर चीज में भारती और हर्ष की पर्सनलिटी झलकती है।

Hindi News / Lifestyle News / Bharti Singh House: देखिए भारती सिंह का शानदार मुंबई वाला घर, किचन से लिविंग रूम तक सब है खास

ट्रेंडिंग वीडियो