28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birding at Pulicat Lake: नेचर और बर्ड्स से सजा है यह साउथ इंडिया का पुलिकट लेक

Birding at Pulicat Lake: आप के ट्रेवल एंथुजिएस्‍ट (Travel Enthusiast) हैं, नेचर फोटोग्राफर या फिर बोर्डिंग (Birding) के शौकीन तो आपको हमेशा एक अनोखी, नेचर फ्रेंडली जगह की तलाश होती होगी जहां आप सुकून से बर्ड्स और नेचर को देख सकें उसकी फोटोज क्लिक कर सकें। ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है पुलिकट लेक जिसके एक तरफ आंध्र प्रदेश का नेल्लोर डिस्ट्रिक्ट है और दूसरी तरफ तमिलनाडु के तिरुवल्लूर डिस्ट्रिक्ट है। यहां आपको कई तरफ के बर्ड्स जैसे ग्रेटर फ्लेमिंगो के साथ पेलिकन, किंगफिशर, बगुलों, पेंटेड स्टॉर्क, स्पूनबिल्स और बत्तखों के अलावा गल, टर्न, लिटिल ग्रैब, इंडियन कार्मोरेंट,व्हिसलिंग टील, इंडियन स्पॉट-बिल्ड डक, ग्रेट थिक-नी और स्टोन कर्ल नजर आती हैं।

4 min read
Google source verification
flamingoes.jpg

Birding at Pulicat Lake: आप के ट्रेवल एंथुजिएस्‍ट (Travel Enthusiast) हैं, नेचर फोटोग्राफर या फिर बोर्डिंग (Birding) के शौकीन तो आपको हमेशा एक अनोखी, नेचर फ्रेंडली जगह की तलाश होती होगी जहां आप सुकून से बर्ड्स और नेचर को देख सकें उसकी फोटोज क्लिक कर सकें।

birdsseagulls.jpg

Birding at Pulicat Lake: ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है पुलिकट लेक जिसके एक तरफ आंध्र प्रदेश का नेल्लोर डिस्ट्रिक्ट है और दूसरी तरफ तमिलनाडु के तिरुवल्लूर डिस्ट्रिक्ट है। यहां आपको कई तरफ के बर्ड्स जैसे ग्रेटर फ्लेमिंगो के साथ पेलिकन, किंगफिशर, बगुलों, पेंटेड स्टॉर्क, स्पूनबिल्स और बत्तखों के अलावा गल, टर्न, लिटिल ग्रैब, इंडियन कार्मोरेंट,व्हिसलिंग टील, इंडियन स्पॉट-बिल्ड डक, ग्रेट थिक-नी और स्टोन कर्ल नजर आती हैं।

birdssandpipers.jpg

Waders/ Shorebirds: ऐसे कई बर्ड्स होते हैं जो झील की तटरेखा (Shoreline) और मडफ़्लैट्स (Mudflat) तक ही खुद को सीमित रखते हैं। यह पानी में ज़्यादा अंदर जाने की बजाय तट पर ही रहते हैं। इस तरह के बर्ड्स मिट्टी और रेत को खोदकर अपना शिकार/ भोजन तलाशते हैं। इस तरह के बर्ड्स को वेडर्स (Waders) भी कहते हैं। सैंड पाइपर , प्लोवर्स और एवोकेट्स आमतौर पर इस झील में भोजन की तलाश में रहते हैं।

birdsredcrested.jpg

HunterBirds: कभी आपने बर्ड्स को अपना शिकार पकड़ते देखा है? पुलिकट लेक पर यह नजारा आम है। यहां चील (Eagles), बाज (Hawks) और काइट्स (Kites) को आसमान में तेजी से उड़ते और झपट कर अपना शिकार करते देखा जा सकता है। कई बार यह बर्ड्स पेड़ों की चोटी पर बैठे अपने शिकार का इंतजार करते दिखते हैं। पुलिकट लेक शिकारी बर्ड्स को देखने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

birdspaintedstork.jpg

Storks: आंध्र प्रदेश की इस झील में अनेक स्टोर्क (Stork) देख सकते हैं। इस लेक में एशियन ओपनबिल स्टोर्क and ब्लैक -नेक्ड स्टोर्क ज़्यादा पाए जाते हैं। ( Asian Openbill Stork and Black-necked Stork )

ducks

Ducks: पुलिकट लेक डक यानी बतख का भी घर है। यहां ना सिर्फ रेजिडेंट बल्कि माइग्रेटरी डक्स भी देखे जा सकते हैं। इनमें नॉर्थेर्न पिनटेल (Northern Pintail) , लैसर व्हिस्टलिंग डक (Lesser Whistling Duck), and यूरेशियन विजियन (Eurasian Wigeon)आदि मुख्य हैं।

birdsnothernpintail.jpg

Native Birds: माइग्रेटरी बर्ड्स के अलावा यहां लोकल बर्ड्स भी काफी हैं। इनमें किंगफिशर (Kingfisher), बगुला/हेरोंस (Herons), कोरमोरेंट्स (Cormorants), छोटी सांग बर्ड्स (Smaller songbirds) आदि शामिल हैं। यह पूरे साल यहां पायी जाती हैं।

birdsheron.jpg

Migratory Birds: सर्दियों के मौसम में पुलीकट लेक कई माइग्रेटरी बर्ड्स को आकर्षित करता है। अपने देश के ठंडे क्षेत्रों से बचने के लिए यह पक्षी लंबी दूरी की यात्रा करते हुए पुलीकट लेक आते हैं। सर्दी में यहां बड़ी तादात में बत्तख (Duck) कलहंस (Geese), ग्रेटर फ्लेमिंगो (Greater Flemingo) और वेडर (Wader) नजर आते हैं। कहा जाता है की इस लेक में हर साल लगभग 15,000 ग्रेटर फ्लेमिंगो आते हैं।

birdsgreaterflamingo.jpg

EurAsian curlew: यहां इस झील में यूरेशियन कर्ल्यू जो एक बहुत बड़ा वेडर है, पाया जाता है।

birdseurasiancurlew.jpg

Seabirds: बे ऑफ़ बंगाल के करीब होने की वजह से पुलीकट लेक में अक्सर सी-बर्ड्स देखी जा सकती हैं। यहां गुल्स (Gulls), टर्न्स (Terns), and कोर्मोरंट्स (Cormorants) स्पॉट कर सकते हैं।

pelicans.jpg

Pelicans: यहां आप को ढेरों की तादात में पेलिकन नजर आएंगे। इन्हें पेलिकन्स अक्सर झुण्ड में शिकार करते हैं। इन्हें अपनी लम्बी चोंच से मछली पकड़ते देखा जा सकता है। मछली पकड़ने के बाद अपने शिकार को यह पक्षी पूरा निगल जाता हैं। उनके गले में पाउच होते हैं जिससे वे अपने मुंह में बड़ी मात्रा में मछली स्टोर करने में मदद करते हैं।