10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brown Egg Vs White Egg: कौन सा आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा है? जानिए कीमतों में अंतर क्यों है?

Brown Egg Vs White Egg: अंडे खाने के कई फायदे सुने होंगे। ऐसे में कुछ लोग सफेद अंडा कहते हैं, कुछ लोग ब्राउन अंडा। ऐसे में कौन सा अंडा शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद है? आइए जानते हैं, और यह भी जानते हैं कि इनकी कीमत में फर्क क्यों होता है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Aug 01, 2025

Brown Eggs vs White Eggs

Nutritional Comparison of Brown and White Eggs फोटो सोर्स – Freepik

Brown Egg Vs White Egg: मॉडर्न लाइफस्टाइल में देखा जाए तो ब्रेकफास्ट में अंडा खाने का क्रेज हर जगह है। चाहे कोई हेल्दी डाइट पर हो, प्रोटीन से भरपूर आहार की जरूरत हो या खुद को फिट रखना हो । ऐसे में बाजार में अंडे की मांग हमेशा बनी रहती है। लेकिन जब बात आती है सफेद और ब्राउन अंडे की, तो अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर दोनों में से ज्यादा हेल्दी कौन है? क्या ब्राउन अंडे वाकई ज्यादा पौष्टिक होते हैं, या यह सिर्फ एक भ्रम है? और फिर कीमत में इतना अंतर क्यों होता है? अगर आप भी इन सवालों से उलझे हुए हैं, तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

सफेद और ब्राउन अंडे में क्या है अंतर? (Brown Egg Or White Egg)

अंडे का रंग ब्राउन हो या सफेद, यह उसकी पोषण गुणवत्ता को नहीं दर्शाता, बल्कि यह उस मुर्गी की नस्ल पर निर्भर करता है। सफेद अंडे आमतौर पर सफेद पंख और सफेद ईयरलोब वाली मुर्गियां देती हैं, जबकि ब्राउन अंडे लाल-भूरे पंखों और लाल ईयरलोब्स वाली मुर्गियों से आते हैं। यानी अंडे के रंग का संबंध केवल नस्ल से होता है, पोषक तत्वों से नहीं।

ब्राउन अंडे सफेद अंडों से महंगे क्यों होते हैं?

ब्राउन अंडों की कीमत अधिक होने के पीछे मुख्य कारण यह है कि ब्राउन अंडे देने वाली मुर्गियां आमतौर पर बड़ी होती हैं और उन्हें अधिक खाना खिलाना पड़ता है। इससे उनके पालन-पोषण का खर्च बढ़ जाता है। साथ ही, बाजार में ब्राउन अंडों की उपलब्धता सफेद अंडों की तुलना में कम होती है, जिससे इनकी मांग अधिक और आपूर्ति कम होने के कारण दाम बढ़ जाते हैं।

पोषण के लिहाज से कौन सा अंडा बेहतर है? (Brown vs White Eggs Which is Healthier?)

सफेद और ब्राउन दोनों अंडों में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की मात्रा लगभग समान होती है। हर अंडे में करीब 6 से 8 ग्राम प्रोटीन होता है और यह आपके रोज के न्यूट्रिशन में एक अहम भूमिका निभाता है। असली फर्क तब आता है जब बात मुर्गी की डाइट और पालन-पोषण की होती है।

विटामिन D की मात्रा में फर्क कैसे आता है?

जो मुर्गियां खुले वातावरण में पाली जाती हैं और धूप में ज़्यादा समय बिताती हैं, उनके अंडों में विटामिन D की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसका मतलब यह नहीं है कि ब्राउन अंडा अपने आप ज्यादा फायदेमंद है, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुर्गी को कैसी देखभाल और भोजन मिला।

मुर्गियों की डाइट से अंडों की गुणवत्ता कैसे बदलती है?

अगर मुर्गियों को घास, अलसी के बीज (Flaxseeds) और प्राकृतिक आहार दिया जाता है, तो उनके अंडों में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन D और एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए अंडे की पौष्टिकता उसके रंग पर नहीं, बल्कि मुर्गी की जीवनशैली और डाइट पर निर्भर करती है।

कैलोरी और प्रोटीन का फर्क कैसे जानें?

बड़े आकार के अंडे, चाहे वे ब्राउन हों या सफेद, उनमें लगभग 90 कैलोरी और 8 ग्राम प्रोटीन होता है। वहीं, सामान्य आकार के अंडों में लगभग 60 कैलोरी और 6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि असली फर्क अंडे के रंग में नहीं, बल्कि उसके आकार में होता है। ब्राउन और सफेद अंडों के पोषक तत्व लगभग एक जैसे होते हैं, इसलिए दोनों ही सेहत के लिहाज़ से लाभदायक हैं।

तो क्या ब्राउन अंडा ज्यादा हेल्दी है?

बिलकुल नहीं, यह सिर्फ एक मिथक है। अक्सर लोगों को लगता है कि ब्राउन चीजें ऑर्गेनिक होती हैं या ज्यादा हेल्दी, लेकिन अंडों के मामले में ऐसा कोई वैज्ञानिक या पोषण संबंधी आधार नहीं है। असली हेल्दी अंडे वही होते हैं जो हेल्दी मुर्गियों से प्राप्त होते हैं।

ब्राउन या सफेद, खरीदते वक्त क्या देखें?

-अंडे का आकार (Size) – आपके पोषण की जरूरत के हिसाब से

-मुर्गियों की फीड (Feed) – अगर पैकेट पर "Omega-3 enriched", "Free-range", या "Organic" लिखा हो, तो वह अंडा ज्यादा पौष्टिक हो सकता है।

-लेबल पढ़ना न भूलें – खासकर पैक्ड अंडों पर।