5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाणक्य नीति: इन लोगों को जीवन में कभी नहीं होती पैसों की कमी

Chanakya Niti For Money: आचार्य चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को धन के मामले में बड़ी सावधानी बरतने की सलाह देती हैं। वहीं आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों के बारे ने बताया है जिन्हें जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती...

2 min read
Google source verification
chanakya niti for money, Chanakya iti motivational quotes, chanakya money management, money mantra, money gain tips, चाणक्य नीति, चाणक्य नीति की बातें, चाणक्य नीति के अनमोल वचन, chanakya niti for success in life in hindi, chanakya neeti, money saving tips, आर्थिक स्थिति, आचार्य चाणक्य के सुविचार,

चाणक्य नीति: इन लोगों को जीवन में कभी नहीं होती पैसों की कमी

आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन के अनुभवों को चाणक्य नीति शास्त्र में साझा किया है। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में जीवन के सभी पहलुओं जैसे करियर, शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी, दांपत्य जीवन और धन आदि पर गहराई से चर्चा की है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन व्यक्ति के जीवन का एक आवश्यक तत्व है और धन की रक्षा करने का गुण हर किसी में नहीं होता है। आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अपनी जरूरतों के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाने तक की नौबत आ जाती आ जाती है। वहीं आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जो अगर व्यक्ति जीवन में अपना ले तो उस पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है। तो आइए जानते हैं धन से जुड़ी कौन सी हैं वे खास बातें...

1. धन की रक्षा: चाणक्य नीति के अनुसार बहुत से लोगों को धन तो प्राप्त हो जाता है लेकिन वे उसकी रक्षा नहीं कर पाते और फिर ऐसे लोगों से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं। इसलिए धनवान बन रहने के लिए धन प्राप्त होने पर उसकी सही ढंग से रक्षा करना बहुत जरूरी है।

2. पैसों की बचत: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पैसों की बचत करने का गुण हर किसी व्यक्ति में नहीं पाया जाता। हर मनुष्य को अपना धन बहुत ही सोच-समझकर खर्च करना चाहिए ताकि आगे आर्थिक समस्याओं से बचा जा सके। धन की बचत के छोटे-छोटे उपाय भी आपको बड़ा लाभ पहुंचा सकते हैं।

3. धन का व्यय: चाणक्य नीति कहती है कि जो व्यक्ति धन प्राप्त होने पर बिना सोचे-समझे अनावश्यक कार्यों के लिए उसका व्यय कर देता है उस इंसान पर मां लक्ष्मी की कभी कृपा नहीं होती। बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करने वाले लोग हमेशा आर्थिक समस्याओं से घिरे रहते हैं और कर्जे में भी डूब सकते हैं। इसके विपरीत जो लोग जरूरत के अनुसार ही पैसे खर्च करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं और इन लोगों को कभी धन की कमी नहीं होती।

यह भी पढ़ें: मान्यता- भोलेनाथ को प्रिय हैं ये मंत्र, आत्मिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए सोमवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप