Christmas Day 2020: क्रिसमस डे पर फॉलो करें रेड-ब्लैक ड्रेस कोड, जो आपके लुक को बनाएगा स्टाइलिश
- क्रिसमस डे (Christmas Day 2020) 25 दिसंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
- इसे भारत में 'बड़े दिन' के नाम से भी जाना जाता है

नई दिल्ली। क्रिसमस डे जितने ज्यादा नजदीक आ रहा है लोगों में इस त्यौहार को मनाने का जोश उतनी ही तेजी से बढ़ते जा रहा है। लोग इस पर्व को मनाने की तैयारी दिसंबर माह के शुरू होते ही करने लगते है। इस दिन हर कोई पार्टी में रेड कलर की ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करता है। इस दिन लोग क्रिसमस पार्टी में सांता क्लॉज की ड्रेस से मैचिंग के ड्रेस क्रोड ज्यादातर पहनते है। यदि आप भी पार्टी की तैयारी कर रहे हैं तो इस ट्रेंड में कुछ नया ट्राय कर सकते हैं। जो रेड कलर होने के साथ साथ आपके लुक को अलग सा बनाने में मदद कर सकते है। तो जानिए कुछ ऐसे ही ड्रेस कोड के बारे में जो आपके लुक में इजाफा करेंगे।
रेड टॉप : आपको मार्केट में रेड कलर के कई तरह के टॉप नजर आएगें। लेकिन इन्ही में से शीयर रेड शर्ट या, ऑफ-शोल्डर फ्लोरल रेड टॉप, आपके लुक को और अधिक स्टाइलिश बना सकते है। इसके साथ यदि आप ब्लैक जींस पहन लें तो फिर क्या कहने। क्रिसमस डे की पार्टी में आप इस आउटफिट में काफी अलग दिख सकते है।
फ्रॉक या गाउन : यदि आप क्रिसमस डे के दिन पूरे ढके हुए आउटफिट नही पहनना चाहती है को इसकी जगह आप सिंपल रेड कलर की फ्रॉक पहन सकती हैं। इसके साथ बालों की प्रॉपर स्टाइल आपके लुक को बढ़ाने में मदद करती है। ऐसी ड्रेस के साथ ब्लैक क्लच स्टाइलिश लगते हैं।
रेड कुर्ता : अगर आपको क्रिसमस पर नाइट पार्टी में कुछ हॉट आउटफिट ट्राय करना हो तो रेड कुर्तों के कई बेहतरीन ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें मैचिंग या कांट्रास्ट बॉटम के साथ पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
रेड जैकेट : पार्टीज में ब्लैक कलर के टॉप के साथ रेड कलर का हॉट कॉम्बिनेशन हर बॉडी टाइप पर सेक्सी लगता है रेड जैकेट आपके लुक को बढ़ाने में मदद करती है। इसे जींस, शर्ट के अलावा कुर्ते पजामे के साथ भी पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकते हैं।
रेड चेक मफलर :सर्दियों में पार्टी का ड्रेस कोड भले कुछ भी हो मफलर हर किसी के लुक में इजाफा करने का काम करता है। क्रिसमस के अनुसार ड्रेसिंग कर रहे हैं तो रेड चेक डिजाइन वाला मफलर ट्राय करें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Lifestyle News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi