
Trending baby names/ फोटो सोर्स- Freepik
Trending baby names: एक बच्चे का नाम केवल उसकी पहचान ही नहीं बताता, वो उसकी मजबूत पर्सनालिटी को भी दिखाता है। आजकल के मम्मी-पापा अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम ढूंढ रहे हैं जो सबसे अलग हों, सुनने में कूल लगें और उनका गहरा मतलब भी हो। यही वजह है कि कॉमन नामों की जगह, लोग दुनिया भर की पौराणिक कथाओं (Mythology) से नाम निकाल कर रख रहे हैं। ये नाम इतिहास, शक्ति और अर्थ से भरे होते हैं, जो इन्हें आजकल के माता-पिता की फेवरेट चॉइस बना रहे हैं।
Unique Baby Names: आजकल हर माता- पिता चाहते हैं कि उसका बच्चा भीड़ में सबसे अलग दिखें । और इसकी शुरुआत बच्चे के नाम से ही होती है। नाम बच्चे के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है। कॉमन नामों में वो बात नहीं रही, जो पौराणिक नामों में होती है। पौराणिक नाम ओल्ड-स्कूल नामों के बजाय, एक कहानी, एक विरासत और एक विशेष गुण को साथ लाते हैं।
पौराणिक नाम सिर्फ एक देश या धर्म तक सीमित नहीं होते हैं । इनमें दुनिया भर की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है। यहां आपके बच्चे के लिए कुछ अनोखे नाम दिए गए है-
आजकल के माता-पिता हर चीज में बेस्ट और यूनीक चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि उनके बच्चे का नाम कॉमन नाम हो। इसलिए, वे पौराणिक किताबों, इंटरनेट और इतिहास में से एक ऐसा नाम चुनते हैं जो सुंदर, मीनिंगफुल और सबसे अलग हो।
Published on:
15 Dec 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
