8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhanashree Verma: जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति वाली धनश्री वर्मा YouTube से कितना कमाती हैं

Dhanashree Verma: क्रिकेट जगत के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह बेहद ही टैलेंटेड पर्सनैलिटी में से एक हैं। अक्सर लोग उनके लग्जरी लाइफस्टाइल और इनकम के जरिए में काफी दिलचस्पी रखते हैं, तो चलिए जानते हैं आखिर कितनी करोड़ों की मालकिन हैं धनश्री वर्मा ।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 21, 2025

Dhanashree Verma's net worth

Dhanashree Verma's net worth

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा सिर्फ युजवेंद्र चहल की पत्नी होने के कारण नहीं, बल्कि अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत के कारण भी जानी जाती हैं। बीती रात उनकी डिवोर्स की खबर आई, जिसके बाद से लोग उनके पर्सनल लाइफ में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। बात करें धनश्री की तो वह काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। वह एक सफल डांसर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई ऊंचाइयों को छुआ है। अपनी मेहनत और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस के जरिए उन्होंने खुद को एक प्रबल और वित्तीय रूप से स्वतंत्र महिला के रूप में स्थापित किया है। इस लेख में धनश्री के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को जानेंगे, जिसमें उनके शुरुआती करियर, परिवार, नेट वर्थ और बहुत कुछ शामिल होगा।

धनश्री वर्मा की प्रारंभिक जीवन | Dhanashree Verma

धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई में हुआ था। उन्होंने 2014 में मुंबई के डीवाई पटिल कॉलेज से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई शुरू की। हालांकि, अपनी शैक्षिक योग्यता के बावजूद धनश्री को हमेशा से डांस का गहरा शौक था।

धनश्री की शिक्षा | Dhanashree Verma Lifestyle

धनश्री ने मुंबई में अपनी स्कूलिंग की और फिर मितीभाई कॉलेज में दाखिला लिया। उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पटिल यूनिवर्सिटी से डेंटिस्ट्री में अपनी ग्रेजुएशन की। हालांकि, उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक डेंटिस्ट के रूप में की, लेकिन उनके डांस के प्रति प्रेम ने उन्हें एक कोरियोग्राफर और यूट्यूबर बनने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें- Dhanashree Verma के वेस्टर्न हॉट लुक्स पर दिल थम जाएंगे, देखिए तस्वीरें

धनश्री वर्मा का व्यक्तिगत जीवन और रिश्ते | Dhanashree Verma

धनश्री (Dhanashree Verma) का पर्सनल लाइफ तब काफी सुर्खियों में आया जब उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की। इस जोड़े ने अगस्त 2020 में सगाई की थी और 22 दिसंबर 2020 को एक निजी समारोह में शादी की। उनके रिश्ते को सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता मिली, और उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार और समर्थन दिया। लेकिन कुछ महीनों से डिवोर्स की चल रही अफवाह की पुष्टि हो गई है। 20 फरवरी को इन दोनों का तलाक हो गया है।

धनश्री वर्मा का करियर यात्रा

धनश्री का डांस करियर की बात करें तो धनश्री ने अपने करियर की शुरुआत डेंटिस्ट के रूप में की थी, लेकिन उनका डांस के प्रति गहरा लगाव था। उन्होंने अपनी डांस क्षमताओं को निखारा और इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर डांस वीडियो अपलोड करने शुरू किए। उनकी कोरियोग्राफी और डांस वीडियो तेजी से वायरल हुए, और उन्हें बड़ी संख्या में फॉलोअर्स मिल गए। धनश्री वर्मा के पास YouTube पर 2.79 मिलियन सब्सक्राइबर और Instagram पर 6.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

धनश्री के अन्य करियर माइलस्टोन

अपने डांस करियर के अलावा, धनश्री ने म्यूजिक वीडियो में भी अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाई हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वह अपने फैंस के लिए दिलचस्प कंटेंट बनाती रहती हैं और डिजिटल डांस दुनिया में सबसे पहचानी जाने वाली नामों में से एक बन गई हैं।

कितना नेट वर्थ और कमाई हैं चहल की पत्नी धनश्री की

धनश्री वर्मा की नेट वर्थ 2025 तक लगभग ₹24 करोड़ होने का अनुमान है। वह अपने यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, सोशल मीडिया सहयोग और डांस वर्कशॉप्स के जरिये कमाई करती हैं। साथ ही धनश्री एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर भी हैं, जो अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती हैं।

डिवोर्स  के बाद अब कितना नेट वर्थ होगा ?

डिवोर्स  की पुष्टि होने के बाद, अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चहल को अपनी संपत्ति का कितना हिस्सा धनश्री के साथ साझा करना होगा। हालांकि, इस पर अटकलें जारी हैं और तलाक के मुआवजे के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, कल से चर्चा का बाजार यह कयास लगा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर को तलाक के मुआवजे के रूप में 60 करोड़ रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। पहले धनश्री का नेट वर्थ 24 करोड़ रुपये था, लेकिन अब उनकी नेट वर्थ 84 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

धनश्री वर्मा के बारे में रोचक तथ्य

धनश्री को जानवरों से बहुत प्यार है और उनके पास एक पालतू कुत्ता है, जिसका नाम पैच है।

उन्होंने मुंबई के डेंटिस्सिमो डेंटल केयर एंड स्पा में डेंटिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

धनश्री अपने नाना-नानी के बहुत करीब हैं और वे उनके जीवन का अहम हिस्सा हैं।

वह अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ के पल भी साझा करती हैं।

इसे भी पढ़ें- Dhanashree And Yuzvendra Chahal: धनश्री या यजुवेंद्र चहल, दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?