30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुकाल और यमगंड में न करें कोई शुभ काम, जानें सातों दिन के अनुसार इन काल की अवधि

ज्योतिष विज्ञान अनुसार एक दिन में अलग-अलग अवधि होती है और उन सभी अवधि में अलग-अलग काल का वर्णन किया गया है। इनमें से कुछ काल शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ।

2 min read
Google source verification
panchang, panchang today, rahu kaal today, today rahu kaal, yamgand yog today, yamgand muhurat, राहुकाल, पंचांग, panchang today,

राहुकाल और यमगंड में न करें कोई शुभ काम, जानें सातों दिन के अनुसार इन काल की अवधि

Panchang Muhurat: किसी भी मांगलिक कार्य को करने से अधिकतर लोग उस काम को करने का शुभ दिन और मुहूर्त पता करते हैं। कहते हैं शुभ समय पर किये गये कार्य फलदायी साबित होते हैं और उससे शुभ परिणाम प्राप्त होने की संभावना कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ज्योतिष विज्ञान अनुसार एक दिन में अलग-अलग अवधि होती है और उन सभी अवधि में अलग-अलग काल का वर्णन किया गया है। इनमें से कुछ काल शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ। आज हम जानेंगे दिन में वो कौन सा समय है जिस दौरान आपको शुभ काम करने से बचना चाहिए।

राहुकाल: रोजाना 1 घंटे 30 मिनट की अवधि राहुकाल की होती है। इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से बचना चाहिए। कहते हैं इस अवधि में किए गए कार्य फलदायी साबित नहीं होते। राहुकाल का समय सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग होता है। राहुकाल कुछ इस प्रकार है:
रविवार राहुकाल- सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक।
सोमवार राहुकाल- प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक।
मंगलवार राहुकाल- दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक।
बुधवार राहुकाल- दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक।
गुरुवार राहुकाल- दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक।
शुक्रवार राहुकाल- प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक।
शनिवार राहुकाल- प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।

यमगंड काल: इस काल की अवधि भी प्रतिदिन डेढ़ घंटे की होती है। राहुकाल की तरह ही इस दौरान भी शुभ कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए। इस काल की अवधि सातों दिन के अनुसार कुछ इस प्रकार है:
रविवार को यमगंड काल- दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक।
सोमवार को यमगंड काल- प्रात: 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक।
मंगलवार को यमगंड काल- प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
बुधवार को यमगंड काल- प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक।
गुरुवार को यमगंड काल- प्रातः 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक।
शुक्रवार को यमगंड काल- दोपहर 3 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।
शनिवार को यमगंड काल- दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक।
यह भी पढ़ें: इन राशियों के लिए शुभ समय लेकर आ रहे हैं बुध देव, जबरदस्त लाभ मिलने की है संभावना