9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eye Parasites: आंख में 1 इंच लंबा कीड़ा, भोपाल में आया ऐसा मामला, जानिए किन कारणों में आंख में पनपते हैं ऐसे कीड़े

Eye Parasites: भोपाल के एम्स हॉस्पिटल से एक मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति की आंख में लगभग 1 इंच लंबा कीड़ा पाया गया। ऐसे में जानिए किन कारणों से आंख में पनपते हैं ऐसे कीड़े और इसका बचाव कैसे किया जा सकता है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 17, 2025

Parasite removed from eye bhopal

Parasite removed from eye bhopal

Eye Parasites: भोपाल के एम्स (AIIMS) में एक मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति की आंख में एक इंच लंबा जीवित पैरासाइट घुस गया था, जिससे उसकी आंखों में लालिमा आ गई थी। इस तरह का दर्लभ मामला दुनिया भर में अबतक 3-4 ही सामने आए हैं। युवक ने एम्स भोपाल के नेत्र विज्ञान विभाग में जांच कराई, और तब जाकर आंखों में एक जीवित पेरासाइट घुसने की बात का पता चल पाया। इस पेरासाइट की लंबाई 1 इंच थी, जिसे देखकर डॉक्टर भी चौंक गए। लेकिन आंखों में पैरासाइट कैसे घुस जाते हैं या यूं कह लें कि आंखों में इस तरह की कीड़े कैसे पनप जाते हैं। इसके कारण व बचाव के बारे में हम विस्तार से जानेंगे।

एम्स में हुई स्पेशल रेयर सर्जरी (Special rare surgery done in AIIMS)

भोपाल के एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जटिल सर्जरी के दौरान एक व्यक्ति की आंख से जीवित कीड़ा निकाला। यह एक काफी चौंकाने वाला मामला था, जहां एक युवक की आंखों में तेजी से लाली आ गई और उसे देखने में भी कठिनाई होने लगी था। दवाइयां लेने के बावजूद उसकी दृष्टि लगातार कमजोर होती जा रही थी। लेकिन जब जांच की गई, तो पता चला कि उसकी आंखों में एक जीवित पैरासाइट घुस गया था। इस पेरासाइट की लंबाई 1 इंच थी, जिसे देखकर डॉक्टर भी चौंक गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने यह भी बताया कि यह पैरासाइट युवक के शरीर में कैसे आया और कैसे उसकी आंखों तक फैल गया।

नेत्र परजीवी लक्षण | Eye Parasites Symptoms

आंखों में लाली या जलन होना, ऐसे कॉर्निया जो धुंधले या गंदे दिखाई देते हैं, या जिनकी सतह पर छल्ले के आकार का एक क्षेत्र होता है। धुंधली या कमजोर दृष्टि (जो आमतौर पर गंभीर या उन्नत मामलों में होती है)।

इसे भी पढ़ें- Eye Check Up Detect Stroke Risk: आंखो चलेगा स्ट्रोक का पता, रिसर्च में दावा

Eye Worms Causes | आंखों में पैरासाइट के कारण

मांस को अच्छे से पकाकर खाएं (Eat well cooked meat)

एम्स के डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि मांस को अच्छी तरह से पका कर ही खाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कच्चा या अधपका मांस परजीवी के शरीर में प्रवेश का कारण बन सकता है, जो त्वचा, मस्तिष्क, आंखों सहित विभिन्न अंगों में फैलकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खासकर जब लोग फ्रोजन मछली खाते हैं, तो इसमें एक जीवन चक्र होता है। मछली के मांस में अंडे होते हैं, जो पेट में पहुंचने के बाद लार्वा में बदल जाते हैं। इस समय लार्वा बहुत छोटे होते हैं और रक्त में मिलकर शरीर के किसी भी अंग में फैल सकते हैं। जब ये सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते हैं, तो इनका आकार बढ़ने लगता है, जिससे बाद में इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है।

उचित तापमान में मांस को पकाएं (Cook meat to proper temperature)

अगर आप भी मांस खाने के शौकीन हैं, तो मांस को अच्छी तरह से पकाना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। मांस को पकाने की सही प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का मांस खा रहे हैं और उसे किस तापमान पर पका रहे हैं।

मांस को अच्छी तरह कैसे पकाएं

आमतौर पर, मांस को कम से कम 70°C (160°F) तक पकाना चाहिए ताकि उसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और परजीवी मर सकें।इसलिए, मांस को अच्छी तरह से पकाने के लिए यह जरूरी है कि इसे पूरी तरह से गर्म किया जाए, खासकर चिकन, बीफ, और मटन जैसे मांस को।

इसे भी पढ़ें- Burning eyes causes: 5 कारण जिनकी वजह से हो सकती है आंखों में जलन व दर्द की समस्या, जानें आप