23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में दिखे स्टाइलिश, खरीदें लुक के साथ कंफर्ट रखने वाली फंकी विंटर कैप्स

Women Winter Caps आजकल फैशन ट्रेंड में है | ये आपको स्टाइलिश लुक तो देती ही है साथ ही सर्दी से भी बचाती है

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 19, 2020

winter_cap-3.png

नई दिल्ली। सर्दियों आते ही सर्द हवाए हमारे शरीर में सिकुड़ने पैदान करने लगती है। स जर्दी से बचने के लिए लोग स्वेटर्स या वुलन कपड़ों को निकालना शुरू कर देते है। लेकिन लड़कियां को सिर कवर करने में काफी नखरे उठाने पड़ते है। वो सिर पर पुराने तरीके के स्कार्फ पहनना बिल्कुल भी पसंद नही करती। और जब बात कॉलेज या ऑफिस जाने की हो तो ऐसी जगह पर अपने हेयरस्टाइल की वजह से केप पहनना नहीं पसंद करती।

winter_caps-4.jpg

ऐसे में हम आपके पास लेकर आए है ऐसी स्टाइलिश डिजाइन जिसे पहनने के बाद आप कूल तो दिखेंगी ही साथ ही आपको ठंड भी कम लगेगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट कैप्स डिजाइन्स दिखाते हैं।

winter_caps3.jpg

ये केप काफी स्टाइलिश दिखती है इसमें आपका लिक सबसे हटकर नजर आ ता है। यह गले के साथ पूरे सिर को ढकने का काम करती है।

winter_caps.jpg

फेदर वाली यह कैप कूल लुक देने के साथ-साथ आपको ठंड से सुरक्षित रखेगी।

winter_cap-5.jpg

इस कैप से आपका लुक काफी खूसूरत दिखेगा। इसमें लगे फ्लावर्स काफी अच्छा लुक देते है।

winter_cap-2.jpg

आप चाहें तो कैप विद मफलर वाली हैट भी ट्राई कर सकती हैं।