
Ghee and Black Pepper Health Benefits फोटो सोर्स – Freepik
Ghee And Black Pepper Benefits: भारतीय रसोई में कई ऐसी चीजें हैं, जो न सिर्फ स्वाद बढ़ाती हैं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होती हैं। देसी घी और काली मिर्च ऐसी ही दो शक्तिशाली चीजें हैं, जिन्हें आयुर्वेद में औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। अगर इन दोनों को एक साथ मिलाकर सेवन किया जाए, तो यह मिश्रण शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचा सकता है। खास बात यह है कि यह उपाय केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे 5 लोगों के लिए सेहत का कवच बन सकता है।आइए जानते हैं इसके फायदे और सेवन के सही तरीके को।
देसी घी को आयुर्वेद में "सत्विक आहार" कहा गया है। यह पाचन में सुधार, इम्यूनिटी बढ़ाने और दिमाग को तेज करने में सहायक होता है।वहीं काली मिर्च में पाए जाते हैं एंटीऑक्सीडेंट्स, पिपरिन, और एंटी-बैक्टीरियल गुण, जो सर्दी-जुकाम से लेकर कैंसर तक की रोकथाम में मदद कर सकते हैं।जब इन दोनों को मिलाकर गर्म खाना या हल्के गुनगुने रूप में सेवन किया जाता है, तो ये शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने, मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त करने का काम करते हैं।
काली मिर्च में पिपरिन नामक तत्व होता है जो पाचन एंजाइम्स की क्रिया को तेज करता है। घी आंतों को चिकनाहट और पोषण देता है। जब इन दोनों का मेल लिया जाए, तो अपच, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। पूरे परिवार का पेट रहेगा हल्का और साफ।
मॉनसून या सर्दियों में जब घर में सर्दी-जुकाम फैलने लगता है, तो काली मिर्च वाला गर्म घी रामबाण की तरह काम करता है। यह बलगम को पतला करता है और नाक-जुकाम में आराम देता है।
काली मिर्च में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को संक्रमणों से बचाते हैं। वहीं घी शरीर में विटामिन A, D, E, K को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है, जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है।
घी में कैल्शियम अवशोषण की क्षमता होती है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं। अगर इसे रोजाना लिया जाए तो बुजुर्गों को घुटनों के दर्द और बच्चों को हड्डी के विकास में लाभ होता है।
घी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और काली मिर्च रक्तसंचार को सुधारती है। इस मेल का सेवन करने से चेहरे पर ग्लो आता है और बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं।
एक चम्मच देसी घी लें (हर व्यक्ति के लिए अलग)
उसमें 1 चुटकी ताजी पिसी हुई काली मिर्च मिलाएं
इसे गर्म रोटी पर लगाएं या ऐसे ही खाली पेट सुबह लें
चाहें तो दाल में तड़का लगाकर भी सेवन किया जा सकता है
छोटे बच्चों (2 वर्ष से कम)।
एसिडिटी या गैस से पीड़ित लोग।
जिन्हें गर्म चीजों से एलर्जी है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
13 Jul 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
