
Hanuman jayanti
Hanuman Jayanti Wishes 2025 Quotes & Messages: हहर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष हनुमान जयंती 12 अप्रैल (शनिवार) को मनाई जाएगी। इस दिन को हम प्रभु श्रीराम के महान भक्त, संकट मोचन महाबली हनुमान जी का जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस दिन हम सभी अपने प्रियजनों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेजते हैं, ताकि उनके जीवन में हनुमान जी की कृपा बनी रहे। यहां कुछ शुभकामनाएं वाली संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को भेज सकते हैं।(Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)
"हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे, आपकी हर मुश्किल आसान हो और जीवन में खुशियों का वास हो। जय हनुमान!"
"हनुमान जी के चरणों में सुख-शांति और समृद्धि की शक्ति है। उनकी कृपा से आपका हर दिन मंगलमय हो। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
"जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं हनुमान, वही होते हैं सच्चे भक्त। हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त हो और आपका जीवन हमेशा सुखमय हो। जय श्रीराम!"
इसे भी पढ़ें-
"आपका जीवन हनुमान जी की तरह बल, बुद्धि और भक्ति से परिपूर्ण हो। हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!"
"हनुमान जी का आशीर्वाद आपके जीवन में शांति, समृद्धि और सफलता लेकर आए। जय बजरंगबली!"
"हनुमान जी की कृपा से हर कष्ट दूर हो, हर समस्या का समाधान मिले और आपकी जिंदगी में सुख ही सुख आए। हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं!"
"श्री हनुमान जी आपके जीवन को आशीर्वादित करें, आपके हर कार्य में सफलता मिले और जीवन में कभी भी कोई दुख न आए। जय हनुमान!"
"हनुमान जी के चरणों में बसी है शक्ति, भक्ति और प्रेम की असीम ऊर्जा। उनकी कृपा से आपके जीवन में हर दिन नए उजाले की तरह चमके। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!"
"श्रीराम के सच्चे भक्त, हनुमान जी का आशीर्वाद हर पल आपके साथ हो, जीवन में हर संकट से पार आप आराम से पाएं। जय श्रीराम!"
"हनुमान जी के आशीर्वाद से आपका जीवन हर रूप में समृद्ध और खुशहाल बने। हर कार्य में सफलता मिले। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान जी की महिमा अनंत है, उनकी कृपा से आपका जीवन भी रौशन हो। भगवान हनुमान आपको सुख, शांति और समृद्धि दें। जय हनुमान!"
"हनुमान जी के आशीर्वाद से आपका हर कार्य सफल हो, हर कठिनाई दूर हो और आपका जीवन खुशहाल हो। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
"हनुमान जी का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा रहे, आपकी जिंदगी में साहस और शक्ति का संचार हो। हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं!"
"राम के परम भक्त हनुमान जी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सफलता लेकर आएं। हनुमान जयंती पर आपको अनंत आशीर्वाद!"
"हनुमान जी के पवित्र आशीर्वाद से आपका जीवन सदैव आनंदमय और समृद्धि से भरा रहे। जय हनुमान, जय श्रीराम!"
"हनुमान जी की भक्ति से आपके जीवन की सभी मुश्किलें आसान हों, और हर दिन खुशियां लेकर आए। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!"
"जिनके साथ हनुमान जी की शक्ति हो, उनका जीवन कभी भी हार नहीं सकता। हनुमान जयंती पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद!"
"हनुमान जी का आशीर्वाद आपको हमेशा स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रखे। उनकी कृपा से आपका जीवन एक नई दिशा पाए। जय हनुमान!"
"हनुमान जी की भक्ति से आपका मन, शरीर और आत्मा स्वस्थ और बलशाली हो। हनुमान जयंती पर आपके जीवन में शुभता का वास हो।"
"राम के सच्चे भक्त हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन रोशन हो, सभी समस्याओं का हल मिले, और आपके जीवन में सुख ही सुख हो। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
हनुमान जी की कृपा से आपका जीवन सुखमय और समृद्ध हो, हर राह सरल हो और हर संकट दूर हो। जय बजरंगबली!"
"श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी के आशीर्वाद से आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!"
"हनुमान जी की भक्ति से आपका मन शुद्ध हो, आपका हर कार्य सफल हो और आपके जीवन में शांति का वास हो। जय हनुमान!"
"हनुमान जी के आशीर्वाद से आपका हर दिन मंगलमय हो, जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयां छुएं। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!"
"हनुमान जी की शक्तियों का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा रहे, आपका जीवन हर कठिनाई से पार हो जाए। जय श्रीराम!"
Updated on:
10 Apr 2025 07:49 pm
Published on:
10 Apr 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
