
Valentine's Day Gift Ideas
Valentine's Day Gift Ideas : वेलेंटाइन डे मौका है प्यार और रोमांस को सेलिब्रेट करने का। यह समय है बहुत सारे प्यार के साथ ढेर सारे गिफ्ट्स देने का क्यूंकि जो ना कह पाए शब्द वो कह दे गिफ्ट्स। इसलिए कोई भी गिफ्ट देते समय हमेशा बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए। अपनों को ध्यान में रख कर लेना चाहिए। अगर आपने अभी तक कोई गिफ्ट नहीं खरीदा है और आपको लगता है कि आपके पास सही गिफ्ट लाने के लिए अब समय ही नहीं बचा तो आप रिलैक्स हो जाईये। 'लास्ट-मिनट' पर गिफ्ट खरीदने के आइडियाज हम दे देते हैं।इन दिनों हम डिजिटल वर्ल्ड रहते हैं। वो वर्ल्ड जहाँ सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसे में आपका गिफ्ट भी एक 'क्लिक' की दूरी में है। ऐसे कई एप्प्स हैं जिनका पेमेंट ऑनलाइन होता है डिलीवरी हाथों हाथ। आइए जानते हैं है ऐसे एप्स के बारे में जो टाइम सेवर ही नहीं लाइफ सेवर भी हैं ।
बुके : अपने पार्टनर को उनके वर्क प्लेस पर सरप्राइज करें। उनके लिए आप ऑनलाइन बुके ऑर्डर कर सकते हैं। फूलों के बुके के अलावा चॉकलेट बुके भी मार्केट में अवेलेबल है। कुछ वेब्सीटेस हैं जो सेम डे डिलीवरी करते हैं।
केक : किसी भी पॉपुलर फ़ूड एप से केक आर्डर करें। याद रहे उनकी पसंद का फ्लेवर हो। केक के अलावा उनका पसंदीदा फूड भी आर्डर कर सकते हैं।
फिटनेस एप्प : क्या आपके पार्टनर काफी समय से फिटनेस गोल्स सेट करते हैं लेकिन अपनी रोजमर्रा की बिजी ज़िन्दगी से टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर जिम जाने के बजाय घर पर एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं? अगर ऐसा है तो यह गिफ्ट उनके लिए काफी स्पेशल हो सकता है। आप उन्हें एक बढ़िया फिटनेस एप्प का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर सकते हैं। यह एप्प शारीरिक गतिविधि, विभिन्न प्रकार के शारीरिक प्रशिक्षण, पोषण और डाइटिंग में मदद करते हैं। इन ऐप्लिकेशन की मदद से फिटनेस रूटीन सेट किया जा सकता है।
स्पा कूपन : अक्सर लोग खुद पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते। कई तरह के स्पा ऑप्शंस हैं जैसे हेयर स्पा, बॉडी स्पा, फेसिअल आदि। ऐसे वेबसाइट्स हैं जो डिस्काउंट कूपन देते हैं। यहीं से आप एक अच्छे सैलून का स्पा कूपन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं। आमतौर पर इन कूपन की एक्सपायरी लिमिट एक साल तक की होती है।
ओटीटी सब्सक्रिप्शन : आज कल हर कोई नेटफ्लिक्स एंड चिल करना चाहता है। आप भी अपने प्यार को गिफ्ट कर सकते हैं एक एक नया ओटीटी सब्सक्रिप्शन। यदि उनके पास पहले से सब्सक्रिप्शन है तो उसे रिचार्ज कर सकते हैं।
ऑडियो स्ट्रीमिंग : जिन्हे गाने गुनगुनाने का शौक है, या फिर सुनने- सुनाने का शौक है उनके लिए वरदान है म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसज। कई एप्प हैं जो अड़ फ्री म्यूजिक देते हैं अगर सब्सक्रिप्शन लिया हो तो। इजी पेमेंट ओप्तिओंस से आप कहीं पर भी बैठ कर आसानी से साल भर का रिचार्ज सब्सक्रिप्शन करवा सकते हैं।
क्लाउड स्टोरेज : आपके पार्टनर की फ़ोन स्टोरेज हमेशा फुल रहती हैं। इसके चलते उन्हें कई परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे मैं आप उन्हें 'क्लाउड स्टोरेज' गिफ्ट कर सकते हैं। क्लाउड स्टोरेज आपके ऑनलाइन डेटा को सुरक्षित रखता है साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि आपका डेटा बैकअप है। क्लाउड स्टोरेज सर्विस आपके अपनों के जरुरी डेटा को क्लाउड में ना सिर्फ सुरक्षित रखेगा बल्कि उन्हें यह फैसिलिटी भी देगा कि वो कहीं से भी उसे एक्सेस कर सकें।
मूवी टिकट्स : घर बैठे मूवी के टिकट, पॉप कॉर्न, कोल्ड ड्रिंक सब कुछ बुक किया जा सकता है। फिल्मों के शौकीन नहीं हैं तो शहर में होने वाले स्टैंड उप कॉमेडी शो या फिर कोई कॉन्सर्ट के टिकट बुक करवा सकते हैं। सब कुछ ऑनलाइन होगा। बस एक क्लिक से।
ऑनलाइन शॉपिंग : इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग काफी पॉपुलर है। अच्छे डिस्काउंट, जाने माने ब्रांड्स, इजी पेमेंट और ओर भी इजी रिटर्न पॉलिसी। इन सब के चलते ऑनलाइन शॉपिंग गिफ्ट कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है। किसी भी रेप्यूटेड शॉपिंग वेबसाइट से गिफ्ट कूपन खरीद कर उनके ईमेल/ फ़ोन नंबर पर भेज सकते हैं। सभी बड़े ब्रांड्स की अपनी वेबसाइट पर भी अवेलेबल हैं गिफ्ट कार्ड्स।
होटल बुकिंग : अपने प्यार का साथ तो जरूरी है लेकिन कभी कभी प्यार को अपना स्पेस भी चाहिए। अगर आपके पार्टनर को यह कम्प्लेन रहती है की उनके पास खुद के लिए टाइम नहीं है तो ऐसे में आप उन्हें एक या दो दिन के लिए कोई फाइव स्टार होटल में बुकिंग करवा सकते हैं। ऐसा आप आप दोनों के लिए भी कर सकते है। एक वीकेंड साथ में गुजारे घर से दूर।
यह भी पढ़ें : Valentine Day 2023 : वीक-डे में है तो क्या, इस तरह एन्जॉय कर सकते हैं वैलेंटाइन डे
Updated on:
14 Feb 2023 08:56 am
Published on:
14 Feb 2023 08:27 am

बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
