
Nav Varsh Wishes 2025
Hindu Nav Varsh Wishes: इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च से शुरू हो रहा है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी दिन पर अपने सगे-संबंधियों को नववर्ष की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास कोट्स, मैसेज और विश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने प्रियजनों को नए हिंदू नववर्ष 2082 की बधाई दे सकते हैं।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। जब धरती अपनी धुरी पर घूमने के बाद सूर्य का एक चक्कर पूरा करती है और दूसरा चक्र प्रारंभ होता है, तब हिंदू नववर्ष मनाया जाता है।
हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2082
देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों,
सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये कभी आपकी जिन्दगी में
यही हैं मेरी तमन्ना
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2082
ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नए वर्ष में आती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे आता है हिन्दू नववर्ष का त्योहार
हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां
दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल
हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं
5.दिल में हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
यह पूरा वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए शुभ हो, आपको नव वर्ष की अनंत शुभकामनाएं
ईश्वर करे आपका यह वर्ष बहुत ही मंगलकाली और खुशियों से भरा बीता। आपके सभी काम पूरे हों। हिन्दू नववर्ष 2082 मुबारक
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो, आप मांगो एक तारा, और भगवान् दे आपको आसमान सारा, हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! इस नए साल में आपकी हर मनोकामना पूरी हो और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आए।
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान से प्रार्थना है कि इस नए साल में आपका जीवन खुशियों से भरपूर रहे और आपके सपने साकार हों।
नववर्ष के इस पावन अवसर पर, आपके जीवन में प्रेम, शांति और समृद्धि का वास हो। जय श्रीराम!
नववर्ष की शुभकामनाएं! इस नए साल में आपके जीवन में नये अवसर आएं और आप उन्हें सफलता से संजोएं।
नववर्ष का हर दिन, आपके जीवन को नए उत्साह, सकारात्मकता और खुशियां दे।
इस नववर्ष पर, आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कोई कमी न हो।
इस नए साल में आपके सपने साकार हों, और आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।नववर्ष की बधाई हो!
इस नए साल में आपके जीवन में हर दिन एक नई उम्मीद लेकर आए।नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नववर्ष पर ईश्वर से प्रार्थना है, कि इस साल आपका जीवन खुशहाल और समृद्ध हो।
नववर्ष की शुभकामनाएं! इस नए वर्ष में आपके जीवन में हर कठिनाई दूर हो और सफलता ही सफलता मिले।
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान श्री गणेश आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास करें।
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2082
Updated on:
29 Mar 2025 08:47 am
Published on:
28 Mar 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
