7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Nav Varsh: हिंदू नववर्ष 2082 आज से आरंभ, अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे, जानिए ऐसी रोचक बातें

Hindu New Year 2025: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ये साल 2025 है लेकिन, हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये हिंदू नववर्ष 2082 (Hindu Nav Varsh 2082) है। आइए जानते हैं हिंदू नए साल के इतिहास से जुड़ी रोचक बातें।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Ravi Gupta

Mar 28, 2025

Hindu Nav Varsh 2025, hindu calendar 2082, vikram samvat, Facts

Hindu Nav Varsh: हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं

Hindu Nav Varsh 2082: आज से Hindu New Year शुरू हो रहा है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ये साल 2025 है लेकिन, हिंदू कैलेंडर के अनुसार ये हिंदू नववर्ष 2082 (Hindu Nav Varsh 2082) है। इसलिए हिंदू नए साल की शुभकामना (Hindu New Year Wishes) देते वक्त हिंदू नववर्ष 2025 (Hindu Nav Varsh 2025) लिखने की 'गलती' ना करें। हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) और अंग्रेजी कैलेंडर में सिर्फ एक यही अंतर नहीं है। ऐसे कई अंतर हैं जिनके बारे में हम जानेंगे। चलिए हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) से जुड़ी कुछ रोचक बातों को जानते हैं।

हिंदू कैलेंडर से जुड़े इन कुछ सवालों के जवाब जानेंगे-

  • हिन्दू नव वर्ष 2082 कब है?
  • हिन्दू नववर्ष कब मनाया जाता है?
  • विक्रम संवत क्या है?
  • हिन्दू नववर्ष का पहला और आखिरी महीना कौन सा है?
  • हिन्दू कैलेंडर में कुल कितने माह होते हैं?
  • हिन्दू नववर्ष 2025 किस विक्रम संवत में शुरू होगा?
  • हिंदू नववर्ष कौन सा साल चल रहा है?
  • हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं (Hindu Nav Varsh Wishes) कैसे दें?

हिन्दू नववर्ष 2082 कब है?

हिन्दू नववर्ष 2082 त्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष का शुभारंभ 30 मार्च को नवरात्र के साथ ही आरंभ होने जा रहा है। नया विक्रम संवत रविवार से शुरू हो रहा है इसलिए इस साल के राजा सूर्यदेव, मंत्री और सेनापति का पद भी सूर्य देवता को ही मिलेगा।

हिन्दू नववर्ष कब मनाया जाता है?

हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक, चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को नए साल की शुरुआत होती है। इस दिन हिंदू नववर्ष मनाया जाता है। हिन्दू कैलेंडर में चैत्र को साल का पहला महीना है और शुक्ल प्रतिपदा को पहली तिथि माना जाता है।

विक्रम संवत क्या है? (vikram samvat kya hai)

हिंदू पंचांग का कैलेंडर है विक्रम संवत (Vikram Samvat)। इसे विक्रमी कैलेंडर भी कहते हैं। यह चंद्र-सौर कैलेंडर है। इसी कैलेंडर के आधार पर हिंदू धर्म के लोग शादी-विवाह, पूजा-पाठ आदि की तिथि देखते हैं। ये 57 ईसा पूर्व में आरंभ हुआ था। हिंदू पंचांग विक्रम संवत की गणना चंद्रमा व सूर्य की गति के आधार पर की जाती है।

हिंदू कैलेंडर की खास बातें जानिए

  • एक वर्ष में कुल मास- बारह
  • हिंदू कैलेंडर का पहला महीना- चैत्र
  • आखिरी महीना- फाल्गुन

ये अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे

यह प्राचीन कैलेंडर माना जाता है। साथ ही जान लें, विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है। इसलिए इस बार हिंदू कैलेंडर का साल 2082 है। साथ ही जान लें कि विक्रम संवत की शुरुआत 57 ईसा पूर्व में हुई थी।

ये भी पढ़िए : Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: 9 राशियों की चमक जाएगी किस्मत, मां दुर्गा के आशीर्वाद से मिलेगी सुख समृद्धि

सम्राट विक्रमादित्य ने की थी इसकी शुरुआत

इतिहासकार बताते हैं कि विक्रम संवत की शुरुआत ईसा पूर्व 57 में सम्राट विक्रमादित्य ने की थी। तभी से विक्रम संवत को हिंदू नए साल के रूप में मनाया जाता है। हालांकि, इसको लेकर धार्मिक मत भी कई सारे हैं।

ये भी पढ़िए : Hindu Nav Varsh Wishes 2025: हिंदू नववर्ष मंगलमय हो! इन 20 संदेशों को भेजकर दें Hindu New Year की शुभकामनाएं

हिंदू नववर्ष को लेकर धार्मिक मान्यता

साथ ही ये भी मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। इसलिए भी ये हिंदू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक जानकारों का ये भी मानना है कि इसी तिथि पर अयोध्या के राजा भगवान राम का राजभिषेक किया गया था।