20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Holi 2023 : शाहरुख़ खान की स्टाइल में भेजिए होली के लिए व्हाट्सएप मैसेज, कोट्स और वॉलपेपर

Holi messages, quotes with Shahrukh Khan's popular dialogues : रंगों का त्योहार यानी होली आने वाली है। ऐसे में अपने दोस्तों को याद करना और उन्हें मैसेज भेजना शुभकामना देने का नया तरीका है। मैसेज तो सब भेजते हैं पर कोई आपकी तरह स्टाइल में मैसेज नहीं भेजता क्योंकि आपके लिए हम लाये है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की स्टाइल में होली मैसेजस। शाह रुख खान की फिल्मों से चुन कर उनके कुछ पॉपुलर डायलॉग्स को होली के मैसेजस में तैयार किये हैं। इंतजार किस बात का है आप भी जल्दी से यह मैसेज अपनों के साथ व्हाट्सप्प (Whatsapp) इंस्टाग्राम (Instagram) ट्विटर (Twitter ) पर शेयर कीजिए।

2 min read
Google source verification
festival5.jpg

1. अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लोमौसम मैं रंग घुलने वाला है 2. पार्टी दोस्त के मोहल्ले में रखोगेतो मेहमान नवाजी के लिएदोस्त तो आएगाऔर तुम्हे रंग भी लगाएगा

festival4.jpg

3. राज, अगर वो तुमसे प्यार करती है तो वोफूलों वाली होली खेलेगी- हर्बल होली4. टॉक्सिक रंग से होली खेलने वाले को लूज़र कहते हैं ।और हर्बल होली खेलने वाले को बाजीगर कहते हैं।

festival6.jpg

5. टॉक्सिक कलर्स के ज़माने गुज़र गए जनाबअब हर्बल गुलाल से ही काम चला लीजिये आप 6. रंग बरसाने के ज़माने गुजर गए जनाबअब चुटकी वाली होली से ही काम चला लीजिये आप

festival3.jpg

7. तेरे गालों की रंगीन मस्तियाँतेरी होली पर बेपरवाह गुस्ताखियाँतेरे झुल्फों में रंगों की अंगड़ाइयांतुझे रंग लगाऊंगा मैं - जब तक है जान, जब तक जान 8. रिश्ते सिर्फ खून से नहीं होतेत्यौहार साथ मानाने से भी बनते हैं    

festival2.jpg

9. होली तो बहुत लोग खेलते हैंपर बरसाने वाली होली कोई नहीं खेल सकताक्यूंकि किसी के पास नन्दलाल जो नहीं है 10.सत्तर घंटे सिर्फ सत्तर घंटे है तुम्हारे पासउसके बाद बोल देना हैप्पी होली