7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Special Food 2025: होली के मौके पर स्वादिष्ट पकवानों से सजाएं अपनी थाली, ट्राय करें बिहार के खास व्यंजन

Holi Special Food 2025: होली का त्योहार खुशियों और रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ स्वादिष्ट पकवानों का भी त्योहार होता है। यदि आप इस होली पर कुछ खास व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां कुछ लोकप्रिय बिहारी डिशेज हैं, जो आपकी थाली को और भी रंगीन और स्वादिष्ट बना सकती हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Mar 04, 2025

Holi Special 2025

Holi Special 2025

Holi Special 2025: होली का त्योहार रंगों और उमंगों का त्योहार होता है, जो खुशियों का प्रतीक है। फाल्गुन महीने में आने वाला यह पर्व न केवल रंगों से, बल्कि स्वादिष्ट पकवानों से भी खास होता है। अगर आप कुछ अनोखा और स्वादिष्ट व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं, तो बिहार के व्यंजन होली के मौके पर आपकी थाली को और भी खास बना देंगे। तो इस होली, अपनी थाली को सजाएं इन पारंपरिक बिहारी डिशेज़ से और स्वाद का असली आनंद लें।

होलि विशेष भोजन 2025: बिहार के खास व्यंजन | Bihari food

कचोरी और आलू की सब्जी

होली के दिन बिहार में विशेष रूप से कचोरी और आलू की सब्जी बनाई जाती है। कचोरी को मसालेदार आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है, जो होली के जश्न को और भी शानदार बनाता है। यह संयोजन स्वाद में लाजवाब और एकदम परफेक्ट होता है।

बिहारी गुजिया

गुजिया के बिना होली का त्यौहार अधूरा सा लगता है। मैदा, खोया, नारियल और सूखे मेवों से बनी यह मिठाई खासकर उत्तर भारत में बनती है। इसे घी में तला जाता है और फिर चाशनी में डुबोकर या बेक करके तैयार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- होली पर पहनना है व्हाइट ड्रेस तो बॉलीवुड के इन हसीनाओं के लुक को करें रीक्रिएट

बिहारी ठेकुआ

ठेकुआ एक पारंपरिक बिहारी मिठाई है, जो खासतौर पर होली के अवसर पर बनाई जाती है। इसमें आटा, गुड़, घी और तिल जैसी सामग्री मिलाकर इसे तला जाता है। ठेकुआ स्वाद में तो लाजवाब होता ही है, साथ ही यह बिहारी परंपरा की एक अहम मिठाई भी है।

मालपुआ

होली के मौके पर बिहार में मालपुआ बनाना भी एक खास परंपरा है। यह एक तरह का मीठा पैनकेक होता है, जिसे मैदा, दूध, चीनी और सौंफ के मिश्रण से तैयार किया जाता है।

बिहारी दही वड़ा

बिहार की खास डिश, नर्म और मुलायम दही वड़े, जिन्हें इमली और हरी चटनी के साथ परोसा जाता है, होली के मौके पर खूब पसंद किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Holi Party 2025: ऑफिस होली पार्टी में अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं इन स्टाइलिश आउटफिट्स और एक्सेसरीज से