19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून में लंबे समय तक टिकेगा मेकअप, अपनाएं ये टिप्स

- इस मौसम में मेकअप करना भी बड़ा टास्क

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 25, 2023

monsoon-2.jpg

,,

बारिश का मौसम शुरू हो गया है और इसके साथ ही आ गई है उमस। बारिश के मौसम में घूमना और सेल्फी लेना तो सभी चाहते हैं, लेकिन इस मौसम में मेकअप करना उतना ही बड़ा टास्क होता है। इससे भी अहम है मेकअप का लंबे समय तक टिके रहना। अच्छे से अच्छे ब्रांड का मेकअप भी मानसून में खराब हो जाता है। हालांकि, बारिश में सटल मेकअप ही अच्छा लगता है इसलिए पेस्टल शेड्स का चुनाव बेहतर होगा। मेकअप करने से पहले आपको ध्यान में रखना होगा कि आपके सभी प्रोडक्ट वॉटरफ्रूफ हों। इस मौसम में हेवी मॉश्चराइजर क्रीम या आयली मेकअप करने से बचें। आज हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिके।

मेकअप से पहले एप्लाई करें आइस
मानसून में मेकअप करने से पहले यदि फेस पर आइस पैक या सिंपल आइस रब की जाए, तो मेकअप अधिक समय तक चलता है। यह बहुत पुराना नुस्खा है, लेकिन काफी कारगर है। एक कॉटन के कपड़े में आइस का टुकड़ा लेकर फेस पर 5 मिनट तक रब करें। आप देखेंगे कि आपकी स्किन पहले से काफी स्मूद हो गई है। ऐसा करने से मेकअप फ्लॉलेस लगता है।

यूज करें वाटर बेस्ड मॉश्चराइजर
इस मौसम में क्रीम बेस्ड मॉश्चराइजर की बजाय वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर इस्तेमाल करें। इसके प्रयोग से कम पसीना आता है और स्किन में चिपचिपाहट भी नहीं होती।

वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन यह आपके मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने में मदद करता है।

चुनें वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट
मानसून में हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें। वॉटरप्रूफ मेकअप लंबे समय तक स्किन पर टिका रहता है। खासकर दोपहर के समय वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव बेस्ट रहता है। इन प्रोडक्ट््स का चुनाव करते समय याद रखें कि यह टॉप ब्रांड के हों अन्यथा स्किन पर साइड इफेक्ट भी हो सकता है।

मेकअप पूरा होने के बाद
मेकअप पूरा कर लें तो चेहरे के टी-जोन को स्पेशल टच-अप दें। वह भी प्रैस्ड पाउडर के साथ। टी-जोन यानी आपका माथा, नाक और ठुड्डी। क्योंकि यहां ऑइल और पसीना सबसे जल्दी और सबसे अधिक आता है। अंत में सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें। इससे बारिश में मेकअप जल्दी मेल्ट नहीं होता है।


बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य