
Paneer
नई दिल्ली। आज के समय में हर चीजों में मिलावट काफी तेजी से बढ़ती जा रही है फिर चाहे बात बाजार में मिलने वाली मिठाई की हो, घी की हो, या फिर दूध की हर किसी में मिलावट हमें देखने को मिल ही जाती है। अभी हाल ही में आपने समाचारों में नकली अदरक के मिलने की बात तो सुनी ही होगी। क्योकि बाजार में मिलने वाली चीजों की चमक देख हम इतने अंधे हो जाते है कि असली नकली के बारे में पता नही कर पाते। ऐसा ही हम पनीर के बारे में बता रहे है। क्योंकि इसका उपयोग हर घरों में किया जाता है। आमतौर पर पनीर की चमक देखकर हम इसके असली या नकली होने का अंदाजा आसानी से नहीं लगा सकते, लेकिन इसे खाने के बाद इसका स्वाद से हम जान सकते है कि पनीर मिलावटी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पनीर खरीदते समय हम इसकी जांच कैसे करें? आपको भी अगर नकली और असली पनीर की जांच करनी है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स-
जब भी आप बाजार से पनीर खरीदे तो उसका थोड़ा सा भाग निकालकर हाथ में मसलकर देखें। यदि पनीर टूटकर बिखरने लगे तो समझ लीजिए कि पनीर में मिलावट की गई है क्योंकि इसमें मौजूद -'स्कीम्ड मिल्ड पाउडर' ज्यादा दबाव सह नहीं पाता है।
-नकली पनीर हमेशा ज्यादा टाइट होता है। और उसकी बनावट रबड़ की तरह होती है।
- पनीर की परखने का सबसे असान तरीका यह है कि आप उसे पानी में उबाल लें। जब ठंडा हो जाए तो उस पर कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डालें, यदि आपके पास आयोडीन टिंचर नही है तो इसका जगह आप सोयाबीन का पाउडर या अरहर की दाल का पाउडर डाल सकते है इसके डालते ही पनीर अपना रंग बदलकर नीला कर लेता है तो समझ लीजिए कि यह मिलावटी है।
-मिलावटी पनीर में खाते वक्त रबड़ की तरह खिचाव आता है।
Updated on:
13 Mar 2021 11:44 pm
Published on:
13 Mar 2021 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
