
How to improve your image in front of people
How to improve your image: नई दिल्ली। हमारे समाज में बहुत प्रकार के लोग के लोग होते हैं। कुछ जो हमें अच्छे से जानते होते हैं और हमें समझते हैं वहीं कुछ जो हमे बिना बात के नापसंद करते हैं। वैसे तो हमें खुलकर जीना चाहिए किसी की पसंद नापसंद हमारे लिए मैटर नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आपको ये लगने लगा है कि जो लोग हमें नापसंद कर रहे हैं वो क्यों कर रहे हैं और क्या आप अपनी इमेज या छवि को उनके सामने ठीक कर सकते हैं तो बिलकुल कर सकते हैं। हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिनकी मदद से आप अपनी इमेज को लोगों के सामने और बेहतर बना सकते हैं।
1. मदद करें- यदि आपके आस-पास के लोगों को आपकी जरुरत हो और आप वहां पर हो तो मदद करने से पीछे न हटें। लोगों की मदद करने से कभी ना कतराएं। इससे लोग आपकी तरफ प्रभावशाली,सामाजिक और एक नेक इंसान के रुप में निकल कर सामने आएंगे। जिससे उनकी आपके प्रति जो भी नेगेटिविटी है सब दूर हो जाएगी। आपके नेचर में ही आपकी छवि लोगों को दिखती है। और दयालु आपका स्वभाव से लोग आपकी तरफ खींचता है।
2. किसी के साथ धोखेबाजी ना करें- घर हो या बाहर किसी को भी धोका ना दें ना ही धोकेबाजी करें। जब भी आप किसी को धोका देते हो तो आप उस व्यक्ति से भरोसा खो देते हो। और वो व्यक्ति आप पर विश्वास करना बंद कर देता है। साथ ही साथ उसकी नज़रों में भी आपकी छवि ख़राब हो जाती है। इसलिए जितना हो सके मदद करने की कोशिश करें किसी को धोका ना दें।
3. दूसरों की परवाह करें- स्वार्थी इंसान ना बनें जो सिर्फ अपने फायदे के बारे में ही हमेसा सोचता हो। ये आपको दूसरों के नजरों में बुरा बना देता है। इसलिए अपने साथ दूसरों की भी परवाह करना सीखें। यदि आपके साथ कोई गलत करता तो उसे माफ़ करें और अपनी गलती होने पर भी माफ़ी मांग लें।
4. शांत रहें- यदि आपको कोई बुरा बोलता है तो बोलने दें। फालतू में उनसे लड़ने- झगड़ने में कोई फायदा नहीं है। जितना आप उनसे लड़ेंगे उतना वो आपको परेशान करेंगे। यदि आप शांत रहते हैं उनकी बातों को अनदेखा कर देते हैं तो कुछ टाइम में वो आपके बारे में बोलना ही बंद कर देंगे।
Published on:
27 Jul 2021 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
