कपड़े तंग होने पर ही वजन पर ध्यान जाता है भारतीयों का
नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 12:34:06 am
खान-पान पर सर्वे : भारतीयों को सेहत के मामलों में परिवार और दोस्तों की सलाह पर ज्यादा भरोसा


कपड़े तंग होने पर ही वजन पर ध्यान जाता है भारतीयों का
नई दिल्ली. भारत के 58 फीसदी लोग वजन घटाने के बारे में तभी सोचते हैं, जब उनके कपड़े तंग होने लगते हैं। इसके अलावा 46 फीसदी लोग खाने की आदतों पर तभी पुनर्विचार करते हैं, जब परिवार और दोस्तों की तरफ से उनके वजन पर टिप्पणियों की जाने लगती हैं। वल्र्ड फूड डे पर ‘स्टेट ऑफ योर प्लेट’ नाम के सर्वेक्षण में ये आंकड़े सामने आए हैं। इसमें करीब पांच हजार लोगों को शामिल किया गया।