7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeans Buying Guide: क्या जींस खरीदने में आपको भी आती है परेशानी? इन 4 बातों का रखें विशेष ध्यान

Jeans Buying Guide: अगर आप हर दिन जींस पहनना पसंद करते है, फिर भी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीददारी करते समय कंफ्यूज हो जाते हैं तो यहां जानिए कंफर्टेबल होने के साथ-साथ टिकाऊ जींस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Mar 18, 2025

Jeans Buying Guide

Jeans Buying Guide

Jeans Buying Guide: जींस एक ऐसा कपड़ा है, जिसे हर कोई पहनना पसंद करता है। यह आरामदायक भी होती है और स्टाइलिश भी। लेकिन जब नई जींस खरीदने की बारी आती है तो सही चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सही फिट, आराम और स्टाइल को ध्यान में रखकर जींस चुनना जरूरी है, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। अगर आप भी हर बार जींस खरीदते समय उलझन में पड़ जाते हैं तो इन 4 बातों को ध्यान में रखें।

1. फिटिंग और साइज का ध्यान रखें

    अक्सर लोग अपनी जींस खरीदते समय सही साइज को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। हर ब्रांड की साइजिंग अलग होती है- एक ब्रांड में जो साइज 30 फिट बैठती है, वही दूसरे में टाइट या ढीली हो सकती है। इसलिए खरीदने से पहले जींस पहनकर जरूर देखें। अगर ऑनलाइन मंगवा रहे हैं तो अपनी पुरानी जींस की कमर और लंबाई नापकर ऑर्डर करें। सही साइज की जींस पहनने से आप कंफर्टेबल और लुक भी अच्छा लगेगा।

    यह भी पढ़ें: Saree Shopping Guide: परफेक्ट साड़ी शॉपिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर मौके पर छा जाएंगी आप

    2. पर्सनैलिटी से मैच होना चाहिए

      हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है, इसलिए जींस का स्टाइल भी उसी के हिसाब से चुनना चाहिए। अगर आपकी हाइट कम है तो हाई-वेस्ट जींस आपको लंबा दिखाएगी। स्लिम बॉडी वाले लोगों पर स्किनी जींस अच्छी लगती है, क्योंकि यह शरीर को शेप देती है। वहीं अगर आप थोड़े हैवी हैं तो स्ट्रेट या बूटकट जींस ज्यादा अच्छी लगेगी, क्योंकि यह बैलेंस्ड लुक देती है। आप जींस चाहे ऑनलाइन खरीदे या फिर ऑफलाइन सही स्टाइल चुनने से आपका लुक और भी अच्छा नजर आएगा।

      3. कपड़े की क्वालिटी देखें

        सिर्फ स्टाइल देखकर जींस खरीदना सही नहीं होता, बल्कि उसके कपड़े की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। अच्छी क्वालिटी की जींस ज्यादा समय तक चलती है और पहनने में आरामदायक भी होती है। अगर जींस का कपड़ा सही न हो तो इसे पहनकर चलना मुश्किल हो सकता है। बहुत पतली जींस नहीं खरीदे ये जल्दी फट सकती है। कॉटन और इलास्टेन मिक्स जींस ज्यादा आरामदायक और टिकाऊ होती है। इसलिए खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी जरूर जांच लें।

        4. रंग और वॉशिंग पैटर्न का ध्यान रखें

          जींस का रंग और डिजाइन आपके लुक को पूरी तरह बदल देता है। डार्क ब्लू या ब्लैक जींस किसी भी मौके पर पहनी जा सकती है और लगभग हर किसी पर अच्छी भी लगती है। लाइट ब्लू जींस कैजुअल लुक के लिए बढ़िया रहती है। कुछ जींस में ज्यादा फेडेड डिजाइन होता है, जो हर किसी पर अच्छा नहीं लगता। इसलिए ऐसा कलर और पैटर्न चुनें, जो आपके स्टाइल से मेल खाए और जिसे आप बार-बार पहन भी सकें।