25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korean Skin Care Tips: 35 की उम्र में दिखें 25 की, कोरियन जैसी चमचमाती स्किन पाएं

ब्यूटी ट्रेंड- 'द जैली स्किन' खूब सुर्खियां बटोर रहा है, कोरियन गल्र्स की स्किन ग्लास जैसी चमचमाती होती है। दुनियाभर में कोरियन ब्यूटी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। इतना ही नहीं कोरियन स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट खूब पसंद किए जाते हैं। तो आइए जानते है कोरियन ब्यूटी टिप्स

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suman Agarwal

Feb 13, 2024

Korean beauty tips

Korean Skin Care Tips: ब्यूटी ट्रेंड- 'द जैली स्किन' खूब सुर्खियां बटोर रहा है, कोरियन गल्र्स की स्किन ग्लास जैसी चमचमाती होती है। दुनियाभर में कोरियन ब्यूटी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। इतना ही नहीं कोरियन स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट खूब पसंद किए जाते हैं। तो आइए जानते है कोरियन ब्यूटी टिप्स।

जैली स्किन

समर में ब्यूटी ट्रेंड- 'द जैली स्किन' की चर्चा है। यह आपके ब्लश लगाने के तरीके पर डिपेंड करता है। यह बहुत आसान है। इसमें अपना पसंदीदा ब्लश लें और ब्लश को सामने और बीच में हल्के से गोल घुमाते हुए लगाएं। यह नेचुरल टिंटेड लुक देता है। डबल क्लींजिंग और शीट मास्क है जरूरी कोरियन ब्यूटी रुटीन में वॉटर बेस्ड क्लींजर के बाद ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है।

डबल क्लींजिंग से चेहरे का सारा मेकअप और डस्ट हट जाती है। कोरियन ब्यूटी रुटीन में शीट मास्क बेहद जरूरी है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। राइस वाटर शीट मास्क लगाकर बढ़ती उम्र के लक्षणों जैसे रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिलती है।