5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर दिखना हैं सबसे अलग, तो इन ड्रेस आइडियाज से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

दिवाली के दिन इन आउटफिट को पहनकर दिखें सबसे अलग ये आइडिया (Diwali Dress Ideas) करेंगे आपकी मदद

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Nov 13, 2020

Diwali Dress Ideas

Diwali Dress Ideas

नई दिल्ली। हिंदूओं का सबसे बड़ा त्यौहार माने जाने वाला दिवाली पर्व के आते ही महिलाओं से लेकर पुरूष में एक खास उत्साह देखने को मिलता है। सभी लोग इस त्यौहार को खास बनाने की तैयारी में जुट जाते हैं। इस त्यौहार को मनाने के साथ ये लोग अपने कपड़े से लेकर लुक्स की ओर विशेष ख्याल रखते है। ऐसे में हम इस त्यौहार में महिलाओँ से लेकर पुरूषों के आउटफिट के बारे आपको बता रहे है जिसे अपनाने के बाद आप लोगों के बीच रहकर भी सबसे अलग दिखते नजर आएंगे। तो जानें दिवाली के फैशन के टिप्स

दीपावली के दिन जहां महिलाएं दूसरों से बेहतर दिखने के लिए भारी भरकम ज्वेलरी के साथ परिधानों का चयन करती हैं, तो वहीं पुरुषों भी इस दिन खास लुक में नजर आने के लिए कुछ खास तरह के आउटफिट पहने नजर आते है ऐसे में यदि ये लोग पारंपरिक कुरता और चूड़ीदार पयजामा पहने तो इससे अच्छा विकल्प कुछ और हो ही नही सकता। यह कम्फर्टेबल होने के साथ असानी से पहना जा सकता है।

क्लोज्ड जैकेट के साथ जोधपुरी पैंट

दिवाली के दिन परफेक्ट लुक पाने के लिए आप क्लोज्ड जैकेट के साथ जोधपुरी पैंट भी पहन सकते। ऐसी ड्रेस के साथ लेदर सैंडल्स, कोल्हापुरी, लोफर से अपका लुक काफी स्टाइलिश दिखेगा।

स्ट्रेट कुर्ता

इस तरह के कुर्ते आपको कूल लुक देने के लिए एकदम सही होते है। यदि आपको बहुत वर्क यानी डिजाइन वाला कुर्ता पसंद नहीं है तो इस तरह का कुर्ता पहनें। ये देखने में एकदम सही होते हैं। आप इसके लिए कुर्ता सही कलर का चुनें। जैसे- ब्लू, रेड, मरून आदि कलर ही चुनें।

ट्रेंडी स्टाइल कुर्ता-पजामा

दिवाली पार्टी में यदि आपको सबसे खास और अलग दिखना है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस तरह का कुर्ता आपको ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। साथ ही आप इस तरह को के लिए पहन सकते हैं।