5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फटी-पुरानी जींस से बनाएं ये क्रिएटिव चीज, न कि इसको फेंके

- आपके कई काम आएंगी इससे बनी आकर्षक और स्टाइलिश चीजें

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 12, 2023

jeans.jpg

,,

एक बार यदि जींस खराब हो जाए, तो उसका कोई दूसरा इस्तेमाल न दिखने के चलतेे अक्सर हम उसे फेंक देते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हम आपको फटी पुरानी जींस से कई आकर्षक और स्टाइलिश चीजों को बना सकते हैं, इन चीजों को हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं, साथ ही ये अत्यंत शानदार भी दिखतीं हैं।

जींस का बैग
जिस जींस को आप अब और नहीं पहनना नहीं चाहते यानि जो पुरानी हो गई है, तो ऐसे में आप एक शानदार बैग का निर्माण इस जींस की मदद से कर सकते हैं। पुानी जींस से बना ये बैग अन्य दूसरे बैग्स की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश होने के साथ ही मजबूत और टिकाऊ भी होगा, जिसका आप कॉलेज या ऑफिस जाने में इस्तेमाल कर सकते है।

साइड बैग
यदि आपके पास कोई फटी हुई जींस हैं, तो आप उसकी मदद से एक छोटे और आकर्षक दिखने वाले साइड बैग का निर्माण कर सकते हैं। सामान्यतरू इस तरह के साइड बैग बाजार में काफी महंगी कीमतों में बेचे जातेे हैं, ऐसे में आप चाहें तो अपनी फटी हुई जींस से इस स्टाइलिश साइड बैग को बना सकते हैं।

हेयर क्लीप
फटी हुई जींस या उसके कुछ टुकड़ों की मदद से आप शानदार हेयर क्लीप का भी निर्माण कर सकते हंै, जिसका इस्तेमाल बच्चों से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियां तक आसानी से कर सकती हैं। यह हेयर क्लीप जो फटी हुई जींस से बना होता है ये ज्यादा मजबूत और टिकाऊ रहता है।

सामान वाला थैला
हर घर में सामान रखने वाले थैले की आवश्यकता कभी न कभी पडती ही है, वहीं अब तो सरकार भी नो प्लास्टिक पर काम कर रही है, ऐसे में पहले की तरह थैले की जरूरत पडनी शुरु हो गई है। ऐसे में आप किसी फटी पुरानी जींस को सामान रखने वाला थैले में भी तब्दील कर सकते हैं, जिसकी मदद से बाजार से सब्जियां आसानी से लाई जा सकती हैं, वहीं ये थैला अत्यंत मजबूत भी होता है। इसके अलावा इस बैग को आकर्षक बनाने के लिए आप इसेें खूबसूरत फूलों और रंगीन लेस से भी सजा सकते हैं।.

पिल्लो कवर
यदि आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं, तो अपने सॉफ्ट तकिए उनसे बचाए रखने के लिए आप जींस से तकिया कवर भी बना सकते हैं। यह तकिया के कवर जो फटी हुई जींस से तैयार किए जाते हैं इनकी लाइफ बहुत लंबी होती है, ऐसे में ये सालों साल तक चलते हैं, वहीं इन्हें धोना भी आसान और सुविधाजनक रहता है।

बच्चों के लिए बेडशीट
एक खूबसूरत और टिकाऊ बेडशीट भी आप फटी हुई जींस को काटकर बना सकते हैं, ये बेडशीट बच्चों के इस्तेमाल के लिए सबसे खास होती है। इसका कारण ये होता है कि जींस से बनाई जाने वाली यह बेडशीट काफी मजबूत होने के चलते आसानी से फटती नहीं है जिसके कारण यह लंबे समय तक चलती है।

मोबाइल होल्डर
आज के दौर में कई लोग या तो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं या जिनके पास नहीं है वे इसे लेना चाहते हंै। ध्यान रहे कि इन फोन्स को समय-समय पर चार्ज करने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में फटी हुई जींस की जेब को अलग करके आप एक स्टाइलिश मोबाइल होल्डर बना सकते हैं, जिसे चार्जिंग प्वाइंट पर लटकाना बेहद आसान होने के साथ ही इसमें रखा फोन भी सुरक्षित रहता है।

सजावट के फूल
घर सजाने के शौकीन लोग फटी हुई जींस से खूबसूरत फूल तैयार कर सकते हैं और फिर इनकी मदद से अपने घर को आसानी से सजा सकते हैं। खास बात यह है कि जींस से तैयार इन फूलों को साफ करना अत्यंत आसान होने के साथ ही यह काफी लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं।

किचन के लिए भी खास
पुरानी जींस की मदद से उसे काटते हुए आप एक स्टाइलिश और खूबसूरत किचन एप्रन को भी तैयार कर सकते हंै, इस खूबसूरत किचन एप्रन को पहनकर आप कीचन में जब कभी खाना बनाते है तो उस समय आपके कपड़े भी खराब होने से इस एप्रन की मदद से बच सकेंगे।