10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New year 2025 wishes: दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड… को नए साल पर अपनो को दें प्यार भरा खास विश

New year 2025 wishes: नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। फिर से नई उम्मीदें, खुशियां और सपनों की सौगात लेकर तो इस साल के पहले दिन को और खास बनाएं, अपनों को प्यार भरी शुभकामनाएं दें।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Dec 31, 2024

New year 2025 wishes

New year 2025 wishes

New year 2025 wishes: नया साल हर किसी के जीवन में खुशियों, उम्मीदों और नए सपनों की सौगात लेकर आता है। इस दिन लोग अपनों को खास विश देकर नए साल की बधाइयां देते हैं। यह एक समय होता है जब लोग नए साल में अलग-अलग तरह से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और गर्लफ्रेंड को विश करते हैं। इसलिए अपनों को प्यार भरा खास विश देकर उनके नए साल को और भी यादगार बनाएं।

नए साल की उम्मीद

नया साल आया है, खुशियों का सैलाब।
दिल में उम्मीद जगी, भरेगा जीवन रंग।
मन में है विश्वास, सपने होंगे पूरे।
नया साल मुबारक हो, हर पल हो प्यारे।

दोस्तों के लिए

दोस्ती का नाता, अनमोल है ये।
नए साल में और मजबूत हो जाए।
साथ रहेंगे हमेशा, हर मुश्किल में साथ।
नया साल मुबारक हो, दोस्तों।

परिवार के लिए

परिवार है मेरा, मेरी दुनिया।
नए साल में खुशियां लाए, हर पल।
सब मिलकर मनाएंगे, ये पर्व नया।
नया साल मुबारक हो, परिवार।

इसे भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी को बनाएं और भी खास, इन सेलिब्रिटी कॉरसेट साड़ी लुक्स के साथ

प्यार के लिए

तुम हो मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ।
नए साल में और गहरा हो जाए, हमारा प्यार।
साथ रहेंगे हमेशा, हर पल हर बार।
नया साल मुबारक हो, मेरी जान।

सपनों के लिए

सपने देखना है, जीना है खुलकर।
नए साल में सारे सपने होंगे पूरे।
मेहनत करेंगे लगन से, मिलेंगे सफलता के द्वारे।
नया साल मुबारक हो, सपनों के सिपाही।

आशाओं के लिए

नई उम्मीदों के साथ, नया साल आया।
दिल में है विश्वास, सब कुछ होगा अच्छा।
आगे बढ़ेगे हमेशा, बिना किसी डर के।
नया साल मुबारक हो, आशाओं के नूर।

शुभकामनाएं

खुशियां मिले आपको भरपूर,
दुखों से हो दूर।
सफलता मिले आपको हर कदम पर,
नया साल मुबारक हो, बार-बार।

अभिनंदन

नए साल का अभिनंदन,
खुशियों से भर जाए जीवन।
सारे दुख हों दूर,
नया साल मुबारक हो, हर एक को।

आशीर्वाद

ईश्वर करे आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
सफलता के नए शिखर छू लो।
नया साल मुबारक हो, आपको और आपके परिवार को।

इसे भी पढ़ें- Yearly Tarot Reading 2025: नए साल में किसी खास से होगी मुलाकात, कन्या वार्षिक टैरो राशिफल में जानें कैसी रहेगी आमदनी