
New year 2025 wishes
New year 2025 wishes: नया साल हर किसी के जीवन में खुशियों, उम्मीदों और नए सपनों की सौगात लेकर आता है। इस दिन लोग अपनों को खास विश देकर नए साल की बधाइयां देते हैं। यह एक समय होता है जब लोग नए साल में अलग-अलग तरह से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और गर्लफ्रेंड को विश करते हैं। इसलिए अपनों को प्यार भरा खास विश देकर उनके नए साल को और भी यादगार बनाएं।
नया साल आया है, खुशियों का सैलाब।
दिल में उम्मीद जगी, भरेगा जीवन रंग।
मन में है विश्वास, सपने होंगे पूरे।
नया साल मुबारक हो, हर पल हो प्यारे।
दोस्ती का नाता, अनमोल है ये।
नए साल में और मजबूत हो जाए।
साथ रहेंगे हमेशा, हर मुश्किल में साथ।
नया साल मुबारक हो, दोस्तों।
परिवार है मेरा, मेरी दुनिया।
नए साल में खुशियां लाए, हर पल।
सब मिलकर मनाएंगे, ये पर्व नया।
नया साल मुबारक हो, परिवार।
तुम हो मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ।
नए साल में और गहरा हो जाए, हमारा प्यार।
साथ रहेंगे हमेशा, हर पल हर बार।
नया साल मुबारक हो, मेरी जान।
सपने देखना है, जीना है खुलकर।
नए साल में सारे सपने होंगे पूरे।
मेहनत करेंगे लगन से, मिलेंगे सफलता के द्वारे।
नया साल मुबारक हो, सपनों के सिपाही।
नई उम्मीदों के साथ, नया साल आया।
दिल में है विश्वास, सब कुछ होगा अच्छा।
आगे बढ़ेगे हमेशा, बिना किसी डर के।
नया साल मुबारक हो, आशाओं के नूर।
खुशियां मिले आपको भरपूर,
दुखों से हो दूर।
सफलता मिले आपको हर कदम पर,
नया साल मुबारक हो, बार-बार।
नए साल का अभिनंदन,
खुशियों से भर जाए जीवन।
सारे दुख हों दूर,
नया साल मुबारक हो, हर एक को।
ईश्वर करे आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
सफलता के नए शिखर छू लो।
नया साल मुबारक हो, आपको और आपके परिवार को।
Updated on:
31 Dec 2024 10:47 pm
Published on:
31 Dec 2024 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
