26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year Orders: आलू भुजिया, अंडरवियर, आइस क्यूब… देखिए 1 जनवरी को अतरंगी लोगों ने क्या-क्या किया ऑर्डर

New Year Orders: 1 जनवरी की शाम पूरे देश में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ऑनलाइन भारतीयों ने आलू भूजिया आइस क्यूब, अंडरवियर, कॉन्डम से लेकर देखिए क्या क्या खरीदा है।

2 min read
Google source verification
Indian's online order

Indian's online order

New Year Orders: नए साल 2025 का स्वागत सभी ने दिल खोलकर किया। 1 जनवरी 2025 का जश्न लोगों ने बड़े ही अतरंगी ढंग से मनाया और अतरंगी ऑर्डर करके नए साल का स्वागत किया। इस खास मौके पर भारत में ऑनलाइन ऑर्डर का नया रिकॉर्ड बना। इस दौरान चिप्स से लेकर अंडरवियर तक और ना जाने क्या-क्या भारतीयों ने ऑनलाइन शॉपिंग की। ये शॉपिंग की ऐसी रही कि ये सुर्खियों में छा गई।

New Year Orders 2025 List: सॉफ्ट ड्रिंक्स, पानी की बोतलें, आलू भुजिया या फिर कंडोम हो। आइए जानते हैं साल 2025 के मौके पर अतरंगी ऑर्डर्स की सूची।

31 दिसंबर की रात पार्टी में आलू भुजिया की रही ज्यादा डिमांड

हम सभी जानते हैं कि पार्टी की जान स्नैक्स होती हैं, जो आमतौर पर सभी को पसंद आती हैं। लेकिन 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी में आलू भुजिया के ज्यादा ऑर्डर देखे गए। Blinkit ने 8 बजे तक 2,34,512 पैकेट आलू भुजिया लाख पैकेट आलू भुजिया डिलीवर किए, जबकि Swiggy Instamart पर चिप्स के ऑर्डर प्रति मिनट 853 तक पहुंच गए।

Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा और Swiggy Instamart के सह-संस्थापक फणी किशन ए, दोनों ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर की गई सबसे बड़ी और लोकप्रिय वस्तुओं को लाइव ट्वीट किया।

ठिठुरती ठंड में भी आइस क्यूब की मांग बढ़ी

ठंड के बावजूद, नए साल की पार्टी में आइस क्यूब की मांग बढ़ी। इंस्टेंट डिलीवरी Blinkit पर इवनिंग पार्टी में रात 8 बजे तक आइस क्यूब के 6,834 पैकेट्स का ऑर्डर किया गया, जबकि BigBasket पर 1290% की वृद्धि देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें- नए साल में रहना चाहते हैं फिट और हेल्दी, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Swiggy Instamart ने शेयर की टॉप 5 आइटम्स की सूची

Swiggy Instamart के को-फाउंडर फणी किशन ने एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें दूध, चॉकलेट, अंगूर, पनीर और चिप्स प्रमुख रहे।

कंडोम में चॉकलेट फ्लेवर की रही डिमांड

नए साल में अलबिंदर ने कंडोम फ्लेवर की बिक्री से जुड़ी जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कंडोम की डिमांड भी बढ़ी और सबसे ज्यादा बिक्री चॉकलेट फ्लेवर की रही (39.1%)। इसके बाद स्ट्रॉबेरी (31.0%), बबलगम (19.8%) और अन्य फ्लेवर को 10.1% लोगों ने पसंद किया। इसके अलावा, निंबू फ्लेवर की भी काफी बिक्री हुई। दिन का सबसे बड़ा पार्टी ऑर्डर कोलकाता से था, जिसकी कीमत 64,988 रुपये थी।

इसे भी पढ़ें- New Year 2025: बीच में ही टूट जाता है नए साल का Resolution, इस 2025 आजमाएं ये 5 ट्रिक