27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइफस्टाइल

Nita Ambani के वो मंहगे शौक जिनकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नीता अंबानी के है काफी मंहगे शौक लक्जरी हैंडबैग से लेकर पैरों की चप्पल है लाखों की नीता अंबानी 1.5 करोड़ के क्रॉकरी में पीती है चाय नीता दुनिया की सबसे महंगी कारों मे जाना पसंद करती हैं इनके मोबाइल फ़ोन की कीमत है 311 करोड़ रुपये

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 16, 2020

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में अंबानी परिवार का नाम सबसे पहले आता है। जितने जयादा ये लोग अमीर है उतना ही ज्यादा इनकी लग्जीरियस लाइफ किसी राजांओं से कम नहीं है। इन दिनों बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (nita ambani lifestyle)सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ स्टाइल के चलते चर्चा में बनी रहती है। उनके रहन-रहन से लेकर पहनावे तक की चर्चा हर किसी की जुबान से सुनी जा सकती है। । फिटनेस से लेकर साड़ियां, पर्स व ज्वैलरी तक में नीता सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है। वैसे तो नीता का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है पर वह आज देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश की पत्नी हैं। वो महंगे ब्रांड के कपड़े और ज्वैलरी पहनते हैं। इसके अलावा वो अपने घर को भी सजाने के लिए महंगी से महंगी चीजों का इस्तेमाल करती हैं। कई बार वो ऐसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं जो आम जनता के लिए केवल सोच में ही मौजूद होती हैं। नीता अंबानी के शौक इतने मंहगे है कि उसकी कीमत जानकर ही आपके उड़ जाएंगे होश,

सबसे हैरान करने वाली बात है सुबह की चाय पीने के लिए नीता जिस कप का प्रयोग करती हैं। वे कप जापान से आते है और इनकी कीमत लगभग 3 लाख रूपए होती है। ये कप जापान के क्रॉकरी उत्पादन के ब्रांड ‘नोरिटेक’ के होते हैं। बता दें कि इस ब्रांड के 50 कपों का सेट लगभग इस 1.5 करोड़ रूपए का आता है। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मामला तो महज चाय का है पर जिन्हें करोड़ों रूपए के बर्तनों में खाना खाने का शौक हो, तो उनके दूसरे शौक कैसे होंगे।

नीता अपने होठों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए 40 लाख रुपये वाली लिपस्टिक का उपयोग करती है जिसकी पैकेजिंग चांदी और सोने से बनी होती है। इतनी ही नही उनकी साड़ी हीरों और सोने से जड़ी होती है। उनकी अलमारी में दुनिया भर की सबसे महंगी साड़ियाँ हैं। नीता अंबानी के पास गोयार्ड और जिमी चू जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के शानदार हैंडबैग है। इन हैंडबैग की कीमत लगभग 5 लाख के करीब है।

इसके अलावा नीता के पास हेमीज़ बैग भी है जो हिमालय क्रोकोडाइल स्किन से तैयार किया गया है। हेमीज़ ‘सबसे महंगे बैग ब्रांडों में से एक है, यह हैंडबैग हीरे और सोने से बनी हुआ है। पिछली बार एक नीलामी में बैग बेचा गया था जिसकी कीमत $ 300,322 थी।