
Nose Hair Waxing (photo- daily mail
Nose Hair Waxing : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लोग अपने नाक में वैक्स स्टिक डालकर उसे खींचकर निकालते दिख रहे हैं। दरअसल, वो लोग नाक के बाल हटाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसके बाद जो हुआ वह काफी डरावना था।
डेली मेल के वीडियो के मुताबिक दिख रही महिला का नाम सैम है। जैसे ही उसके साथी ने नाक से वैक्स स्टिक निकाली, सैम अचानक कांपने लगी। उसने कहा कि उसके घुटनों में कंपन हो रहा है और बैठना पड़ेगा। कुछ ही सेकंड बाद वो कैमरे के सामने ही बेहोश हो गई और लगता है सिर पर चोट भी लगी। हालांकि वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि सैम अब ठीक है, लेकिन इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं ये ट्रेंड खतरनाक तो नहीं।
बहुत से लोग नाक के बालों को बेकार समझते हैं, लेकिन असलियत में ये शरीर की सुरक्षा दीवार की तरह काम करते हैं। ये धूल, मिट्टी, परागकण (pollen), बैक्टीरिया और हानिकारक कणों को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकते हैं। अगर आप नाक के सारे बाल वैक्सिंग से हटा देंगे तो शरीर का ये प्राकृतिक फिल्टर खत्म हो जाएगा। इससे एलर्जी, इंफेक्शन और सांस से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
नाक के बाल अगर ज्यादा परेशान कर रहे हों तो उन्हें ट्रिमर से हल्का-सा काटना सबसे सुरक्षित तरीका है। नाक के बालों को कभी पूरी तरह से न हटाएं।अगर हटाना ही हो तो किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की गाइडेंस में करें।
Published on:
19 Aug 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
