
,,
पार्टी में जाना हो, कैजुअल पहनना हो या फॉर्मल, ड्रेस का अहम पार्ट है पेंट। अगर आप क्लासी और पैपी एक साथ दिखना चाहती हैं तो इस सीजन में ऑरेंज पेंट कैरी करें। भले ही यह गैरपारंपरिक चॉइस लगे लेकिन यूनिक लगने के लिए काफी है।
कुछ समय पूर्व मैनहेट्टन की सड़कों पर प्रियंका को ऑरेंज पेंट्स में देखा गया था, जो उन्होंने एक सादा काले रंग के टॉप के साथ कैरी किया था। बीते दिनों आलिया, कियारा और दीपिका भी ऑरेंज पेंट्स पहने नजर आई थीं। बॉलीवुड की फैशनिस्टा कपड़ों और रंगों के ट्रेंड को सीधे-सीधे बताती हैं।
बो्ल्ड और स्टेटमेंट पीस कहे जाने वाले ऑरेंज पेंट्स को आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। ऑरेंज कलर की खासियत होती है कि यह न केवल ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है।
ऑरेंज पेंट्स को कई तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। यहां तक आप इसे ब्लू टॉप और सफेद ब्लेजर के साथ ऑफिस में भी कैरी कर सकते हैं। यानी केवल एक पेंट्स से ही आप फॉर्मल, सेमी फॉर्मल और कैजुअल लुक पा सकती हैं। अगर आप पशोपेश में हैं कि ऑरेंज पेंट्स कैसे कैरी करें, टॉप कौनसे रंग का पहनें तो ये कुछ टिप्स स्टाइलिंग में आपके काफी काम के हो सकते हैं...
अगर ऑरेंज पेंट पहन रही हैं तो एक्सेसरीज, ज्वेलरी और मेकअप सिंपल रखें।
अगर समझ नहीं आ रहा है कि कैसा टॉप पहनें तो मोनोक्रोमेटिक ऑरेंज टॉप पहन सकती हैं।
फेस्टिवल्स के लिए प्रिंटेट ऑरेंज पेंट्स परफेक्ट हैं।
प्रिंटेट पेंट्स के साथ सिंपल टॉप पहनें और अगर पेंट सिंपल है तो टॉप प्रिंटेट रखें।
यदि ऑरेंज पेंट के साथ क्या पहनें यह समझ नहीं आ रहा तो इसके साथ सफेद जूते पहनें। ऑरेंज और सफेद का कॉम्बीनेशन जबरदस्त लगता है।
ज्यादा रंग के टॉप नहीं हैं तो इसे ब्लैक या व्हाइट टॉप के साथ स्टाइल करें।
एक्सेसरीज गोल्डन कलर की होंगी, तो खूबसूरत लगेंगी। सिल्वर एक्सेसरीज ऑरेंज पेंट के साथ निखर कर नहीं आतीं।
Published on:
06 Jun 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
