6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pre Valentine Skincare: घर पर ही करें प्री-वैलेंटाइन स्किनकेयर, ये 6 टिप्स देंगे आपको वैलेंटाइन के दिन परफेक्ट ग्लो

Pre Valentine Skincare: वैलेंटाइन डे पर हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन फ्लॉलेस और चमकदार दिखे। अगर आप भी अपनी वैलेंटाइन डे को परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो यहां असरदार घरेलू नुस्खे बताए गए हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 30, 2025

Pre Valentine Skincare 2025

Pre Valentine Skincare 2025

Pre Valentine Skincare: वैलेंटाइन डे करीब है, ऐसे में इस दिन हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा बिल्कुल ग्लोइंग और फ्रेश दिखे, खासकर लड़कियां। अगर आप भी अपनी स्किन को वैलेंटाइन डे के लिए ग्लोइंग और परफेक्ट बनाना चाहती हैं, तो घर पर ही कुछ आसान स्किनकेयर रूटीन अपनाकर आप पा सकती हैं बेदाग और चमकदार त्वचा। इस लेख में 6 स्किनकेयर के तरीके बताए गए हैं जो आपकी स्किन को देंगे इंस्टेंट ग्लो, जिससे आप बिना पार्लर जाए भी हर दिन खूबसूरत और फ्रेश दिखेंगी।

स्क्रबिंग से त्वचा को करें क्लीन (Clean the skin by scrubbing)

स्किनकेयर स्टेप्स को फॉलो करने के लिए स्क्रबिंग पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है, जिससे आपकी त्वचा पर जमी गंदगी और डेड सेल्स हटती हैं, और त्वचा निखरी हुई और सॉफ्ट दिखती है। आप असरदार घरेलू स्क्रबर बना सकते हैं। इसके लिए चीनी, शहद और नींबू का स्क्रब तैयार करें और इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर 5-7 मिनट तक मसाज करें।

इसे भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्दियों में रखें चेहर का ख्याल, 4 स्किनकेयर नुस्खे | Skin Health | Lifestyle News

हाइड्रेशन है जरूरी (Hydration is important)

वैलेंटाइन डे पर अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा ग्लो करे, तो इसके लिए आपकी त्वचा का हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। चेहरे पर हाइड्रेटिंग शीट मास्क लगाएं, अपने स्किन के मुताबिक और साथ ही अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी करें। इसे घर पर भी आसानी से बनाकर उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि दही और गुलाब जल का फेस मास्क।

होममेड फेसपैक (Homemade Face Pack)

स्किन को ग्लोइंग और टैनिंग फ्री रखने के लिए कॉफी फेसपैक का इस्तेमाल आपके स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। चाहे दिन हो या रात, त्वचा फ्रेश और चमकदार दिखेगी। फेसपैक बनाने के लिए एक बाउल में कॉफी, एलो वेरा जेल, हनी और कैस्टर ऑयल लेकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगा कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- Malai Skincare Tips: सर्दियों में दूध सा सफेद चेहरे के लिए केवल मलाई में मिलाकर लगाएं ये चीजें, जाने इसके फायदे भी

मिनिमाइज करें पोर्स (Minimize Pores)

त्वचा की ताजगी बनाए रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें। यह न केवल पोर्स को कसता है बल्कि स्किन को भी फ्रेश और क्लीन करता है। घर पर टोनर बनाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है।

भरपूर नींद (Plenty of sleep)

शरीर को पूरी तरह से रेस्ट देना बहुत जरूरी है, इसलिए भरपूर नींद लें। रात को 7-8 घंटे की नींद से आपकी त्वचा को अपनी खुद की मरम्मत करने का समय मिलता है, और आप वैलेंटाइन डे पर ताजगी से भरे और ग्लोइंग चेहरे के साथ जागेंगी।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें (Use sunscreen)

सूरज की किरणें त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं, जिससे त्वचा का रंग डल हो सकता है। दिन में बाहर जाते वक्त हमेशा अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा को सुरक्षा भी देगा और आपको खूबसूरत और ग्लोइंग बनाए रखेगा।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें- इस जानवर के दही में छिपा है दुनिया की सबसे सुंदर महिला का ब्यूटी सीक्रेट, आप भी यूज कर पाएं गुलाब जैसी त्वचा