3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prem Par Dohe: प्रेम पर लिखे ये दोहे हैं खास, इस Valentine चाहने वालों को भेजिए Love मैसेज

Prem Par Dohe: वैलेंटाइन डे पर अपने दिल की बात को प्रेम दोहों के जरिए व्यक्त करना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। इस दिन आप इन प्रेम दोहों को भेजकर अपनी भावनाओं को एक नए तरीके से प्रकट कर सकते हैं।

4 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Feb 07, 2025

Love poetry for valentine

Love poetry for valentine

Prem Par Dohe: वैलेंटाइन वीक, जिसे हम प्यार के सप्ताह के रूप में जानते हैं, और यह प्यार का सप्ताह 7 फरवरी से शुरू हो जाता है। ऐसे में इस खास दिन पर दिल में अजीब सी खुशी होती है, और इस दिन के लिए कपल्स काफी एक्साइटेड रहते हैं। प्रेम न केवल एक सुख है, बल्कि यह एक गहरा अनुभव भी है, जो किसी के लिए भी हो सकता है। तो इस वैलेंटाइन, अपने चाहने वाले को प्रेम के दोहे भेजकर अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।

रैदास


प्रेम नहिं छिप सकई, लाख छिपाए कोय।
प्रेम न मुख खोलै कभऊं, नैन देत हैं रोय॥

कबीर


कबीर हद से ज्यादा प्रेम कर, जीवन में सच्चाई पाए।
प्रेम ही जग का सार है, प्रेम से हर दूरी घटाए॥

मीरा

मीरा के नैनों में बसा, राधा का प्रेम रचन।
सच्चा प्रेम न देखा जाए, बस इसे दिल में समर्पण॥

सूरदास

सूरदास कहते प्रेम बिना, सब कुछ अधूरा लगे।
प्रेम से सजीव जीवन, जैसे गुलाब में रंग छुपे॥

इसे भी पढ़ें- Propose day 2025: प्रपोज डे पर गर्लफ्रेंड के सामने अपने प्यार का इजहार करने के 5 क्रिएटिव तरीके

तुलसीदास

तुलसी का यह विचार सच्चा, प्रेम जीवन का आधार है।
बिना प्रेम सब खो जाता, प्रेम से ही उभरता संसार है॥

कृष्णदास

कृष्णदास कहते प्रेम में, शक्ति छुपी अनमोल।
प्रेम से ही रचनाएं होतीं, प्रेम में हर भाव होता बोल॥

रवींद्रनाथ ठाकुर

रवींद्रनाथ कहते प्रेम सच्चा, न किसी रूप में बांधा जाए।
प्रेम में हर रंग समाहित, प्रेम से ही सब कुछ पाया जाए॥

रामकृष्ण परमहंस

रामकृष्ण के शब्द सच्चे, प्रेम से पाओ आत्मा का सुख।
प्रेम ही है ब्रह्म का रूप, प्रेम में समाहित सब कुछ॥

इसे भी पढ़ें- Rose Day Wishes & Quotes: रोज डे पर खास लोगों को भेजे खास संदेश, कोट्स से कराएं मोहब्बत का अहसास

संत तुकाराम

तुकाराम कहते प्रेम से ही, जीवन को सही रास्ता मिलें।
प्रेम से सब दुख दूर होते, प्रेम ही सत्य का पहलू बने॥

संजीव कुमार

संजीव का कहना है प्रेम, न बयां हो किसी भाषा से।
प्रेम से दिल जो जुड़ जाए, वही सच्ची पहचान हो प्यारे से॥

नमदेव

नमदेव कहते सच्चे प्रेम में, भक्ति और संजीवनी मिलती है।
प्रेम में ही सच्चा आनंद है, प्रेम से ही जीवन में खुशी बसी है॥

विवेकानंद

विवेकानंद का ये विचार, प्रेम से ही संतुलन जीवन में आए।
प्रेम से ही मानवता को, शक्ति और बल मिलते जाए॥

जगजीत सिंह

जगजीत सिंह के इस संदेश में प्रेम, दिल से दिल तक बढ़ता है।
प्रेम से ही जीवन में रंग है, प्रेम से हर जख्म भरता है॥

इसे भी पढ़ें- चावल पाउडर से ऐसे बनाएं जादुई फेस पैक, वैलेंटाइन डे पर चेहरा देख पार्टनर हो जायेगा फ