नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा(Priyanka Chopra) की खूबसूरती के सामने आज की एक्ट्रेस भी फीकी नजर आती है फिर चाहे बात देश की हो या विदेश की उन्होनें अपनी इसी सुंदरता और अपनी खास एक्टिंग के दम पर अपना ढंका पीटा है। अभी हाल में एक्ट्रेस का एक (Priyanka Chopra share video) वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने चेहेर की खूबसूरती के राज खोलते नजर आ रही है। उन्होने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को चेहरे पर निखार लाने के तरीके बताए है। और यह भी सिखा रही है कि कम समय में कैसे करें मेकअप। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए खास मेकअप टिप्स दिए हैं. उनका मानना है कि पार्लर जाकर पैसा बर्बाद ना करें क्योकि मै बता रही हूं। आपको मेकअप करने के खास टिप्स जो आपके काफी काम आ सकता है।
प्रियंका ने वीडियो शेयर करके मेकअप करने की खास बाते बताई है कि किस तरह से आप कम समय में चेहरे पर निखार ला सकते है। और यह जानकारी भी दी है कि चेहरा पर फाउंडेशन का इस्तेमाल कैसे करें जिससे आपके डार्क सर्कल कवर हो जाएं, इसके बाद आंखों की खूबरसूरत बनाने के लिए मश्कारा का इस्तेमाल करने का तरीका बताया है।