24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन टिप्स: इन अभिनेत्रियों से जानें दुपट्टा कैरी करने के खास तरीके, दिखेंगी स्टाइलिश

सूट और लंहगे को कंप्लीट लुक देने में दुपट्टा अहम भूमिका निभाता है अलग-अलग तरह से दुपट्टा कैरी करने ने आपका सिंपल लुक भी स्टाइलिश लग सकता है

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Mar 11, 2021

carry_scarf4.jpg

नई दिल्ली। दुपट्टा भले ही एक छोटा सा कपड़ा होता है लेकिन इसके बिना हर ट्रेडिशनल ड्रेस अधूरी सी लगती है। यदि दुपट्टे को कैरी करने के तरीके आपको पता हो, तो यह साधारण से साधारण लुक के भी स्टाइलिश बना सकता है। प्लेन सूट हो या फिर लहंगा एक दुपट्टे की वजह से इसका पूरा लुक बदल जाता है। आज के समय में अभिनेत्रिया भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए की तरह से दुपट्टे को ओढ़कर निकलती है। आज हम बता रहे उन्ही अभिनेत्रियों के दुपट्टे लेने के खास तरीके..

carry_scarf5.jpg

दुपट्टे को दोनों ओर कंधे पर डालकर पहने तो यह लुक को और अधिक परफेक्ट बना देता है। इस स्टाइल से दुपट्टा कैरी करना काफी स्टाइलिश लुक देता है।

carry_scarf3.jpg

  कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा हमेशा फैशन में रहता है। आप इसे एक किनारे की तरफ से कैरी कर सकती हैं

carry_scarf1.jpg

किसीभी पार्टी या खास समारोह में लहगें के साथ किनारे से लिया गया दुपट्टा आपके लुक को और अधिक चार चांद लगा सकता है