नई दिल्ली। दुपट्टा भले ही एक छोटा सा कपड़ा होता है लेकिन इसके बिना हर ट्रेडिशनल ड्रेस अधूरी सी लगती है। यदि दुपट्टे को कैरी करने के तरीके आपको पता हो, तो यह साधारण से साधारण लुक के भी स्टाइलिश बना सकता है। प्लेन सूट हो या फिर लहंगा एक दुपट्टे की वजह से इसका पूरा लुक बदल जाता है। आज के समय में अभिनेत्रिया भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए की तरह से दुपट्टे को ओढ़कर निकलती है। आज हम बता रहे उन्ही अभिनेत्रियों के दुपट्टे लेने के खास तरीके..
दुपट्टे को दोनों ओर कंधे पर डालकर पहने तो यह लुक को और अधिक परफेक्ट बना देता है। इस स्टाइल से दुपट्टा कैरी करना काफी स्टाइलिश लुक देता है।
कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा हमेशा फैशन में रहता है। आप इसे एक किनारे की तरफ से कैरी कर सकती हैं
किसीभी पार्टी या खास समारोह में लहगें के साथ किनारे से लिया गया दुपट्टा आपके लुक को और अधिक चार चांद लगा सकता है
Pratibha Tripathi