
Summer Workout Plan
Summer Workout Plan: मौसम कोई भी हो फिट रहना हर उम्र के लोगों के लिए बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हमें अपनी लाइफस्टाइल, खान-पान और वर्कआउट को लेकर खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। अगर आप गर्मियों में फिट रहने के लिए वर्कआउट करते हैं तो सावधानी रखना बहुत जरूरी है। इस मौसम में शरीर जल्दी थकता है, पसीना ज्यादा आता है और पानी की कमी भी हो सकती है।
अगर सही तरीके से एक्सरसाइज नहीं की गई तो कमजोरी, चक्कर आना या डिहाइड्रेशन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन अगर आप कुछ आसान बातों का ध्यान रखेंगे तो गर्मी में बिना किसी दिक्कत के अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।
गर्मियों में सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि शरीर में पानी की कमी न हो। पसीना ज्यादा निकलने से शरीर जल्दी डिहाइड्रेट हो सकता है, जिससे कमजोरी, सिर दर्द और चक्कर आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि वर्कआउट से पहले बीच-बीच में और बाद में भरपूर पानी पिएं। अगर सिर्फ पानी पीने से शरीर फ्रेश महसूस नहीं कर रहा हो तो नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक का भी सेवन कर सकते हैं।
वर्कआउट करते समय आपके कपड़े भी बहुत मायने रखते हैं। गर्मियों में टाइट और भारी कपड़े पहनने से शरीर जल्दी गर्म हो सकता है और आपको थकान महसूस हो सकती है। इसलिए हल्के, ढीले और पसीना सोखने वाले कपड़े पहनें। सूती या स्पोर्ट्स फैब्रिक के कपड़े इस मौसम के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि ये पसीना जल्दी सोख लेते हैं और आपको रिलैक्स और ठंडा महसूस होता है।
अक्सर कई लोग वर्कआउट के तुरंत बाद नहाने चले जाते हैं, लेकिन आपकी यह आदत सेहत के लिए ठीक नहीं है। एक्सरसाइज करने के बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है और अगर आप तुरंत ठंडे पानी से नहाएंगे तो मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है या सर्दी-जुकाम हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि वर्कआउट खत्म करने के बाद 15-20 मिनट का ब्रेक लें, थोड़ा पानी पिएं और शरीर का तापमान सामान्य होने दें और फिर नहाएं।
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना बहुत जरूरी होता है। जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो शरीर से बहुत सारी एनर्जी खर्च होती है, जिसे वापस पाने के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी होता है। इसलिए वर्कआउट के बाद ऐसा खाना खाएं, जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स की अच्छी मात्रा हो। आप दही, फल, नारियल पानी, स्प्राउट्स, अंडे या पनीर जैसी चीजें खा सकते हैं, ताकि आपकी मांसपेशियां मजबूत हों और शरीर को एनर्जी मिले।
गर्मियों में वर्कआउट करने का मतलब यह नहीं कि आपको जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी है। अगर शरीर बहुत थका हुआ महसूस हो रहा है, बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है या चक्कर जैसा लग रहा है तो तुरंत रुक जाएं और थोड़ा आराम करें। ज्यादा वर्कआउट करने से शरीर पर दबाव पड़ सकता है। जिससे कमजोरी और थकान हो सकती है। इसलिए अपने शरीर की क्षमता को समझें और उसी के हिसाब से एक्सरसाइज करें।
अगर आप खुले में एक्सरसाइज करते हैं तो कोशिश करें कि सुबह जल्दी या फिर शाम के समय ही वर्कआउट करें। दिन के समय सूरज की गर्मी बहुत तेज होती है, जिससे शरीर जल्दी गर्म हो सकता है और पसीना ज्यादा निकल सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि ठंडे मौसम में एक्सरसाइज करें, ताकि आप ज्यादा देर तक एक्टिव रह सकें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
29 Mar 2025 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
