9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sidharth Malhotra Karan Johar Ramp Walk: रैंप पर करण जौहर और सिद्धार्थ की जुगलबंदी देख मचा तहलका, रह गए देखने वाले दंग, जाने ड्रेस की खासियत

Sidharth Malhotra Karan Johar Ramp Walk: बॉलीवुड के जाने-माने हस्तियां करण जोहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले रात ज्वेलरी फैशन शो में रैंप पर चलकर अपने दिलकश अंदाज से सबको हैरान कर दिया। जिसमें सभी की नजरें करण के स्लिम लुक पर टिकी रह गईं।

2 min read
Google source verification
Ajio Luxe Weekend Fashion Show

Ajio Luxe Weekend Fashion Show

Sidharth Malhotra Karan Johar Ramp Walk: करण जोहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने-माने हस्तियां हैं। एक अपनी एक्टिंग और लुक्स से फेमस हैं, तो दूसरा अपनी शानदार फिल्मों के निर्देशन से। इंडोनी की जुगलबानी एक बार फिर देखने को मिली मुंबई के एक फैशन शो में, जहां प्लंजिंग-नेक सूट पहने दोनों ने रैंप पर वॉक की। करण के स्लिम लुक ने कई फैंस को हैरान कर दिया।आइए देखते हैं कि करण और शोस्टॉपर सिद्धार्थ ने रैंप पर क्या पहना।

रैंप वॉक फैशन इवेंट में करण जौहर का स्लिम लुक

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और करण का शानदार रैंप वॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें करण ने एक सफेद रंग के आउटफिट में रैंप पर वॉक किया। उन्होंने इवेंट में पर्ल व्हाइट स्लीक शर्ट पहनी है, जिसके ऊपरी बटन कहने से उनका स्लिम चेस्ट उभर रहा है और बेहद बोल्ड वाइब दे रहा है। इस शर्ट की खासियत की बात करें तो शर्ट में फुल लेंथ स्लीव्स, रिलैक्स फिट और चौड़ा कॉलर नेकलाइन है। शर्ट को मिड-राइज पैंट्स में टक किया गया, जो लुक को आकर्षक बना रहा है, जिनमें स्ट्रेट-लेग फिटिंग है। आउटफिट का शानदार हिस्सा लंबा कोट है, जो कंधों पर डाला गया नजर आ रहा है, वह पर्ल व्हाइट और व्हाइट पैंट्स के साथ मेल खा रहा है। नॉटच लैपल्स, लंबे स्लीव्स, खुला फ्रंट, रिलैक्स फिट और लैपल्स और पॉकेट्स पर ब्रोच एम्बेलिशमेंट्स के साथ है। साथ ही करण ने अपने स्वैग को दिखाते हुए लुक को पूरा किया ग्लासेस, सुएड बूट्स और अपनी जूलरी ब्रांड के लिए गले में हार पहनकर।

इसे भी पढ़ें- न्यू ईयरपार्टी में दिखना चाहती हैं हॉट तो बॉलीवुड के इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

दुबला-पतला दिखे करण तो फैंस हुए चिंतित

रैंप के दौरान करण (Karan Johar)के स्लिम लुक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, कुछ फैंस चिंतित हैं तो कुछ इस बदलाव से हैरान हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने कमेंट की बौछार कर दी। एक चिंतित फैन ने लिखा, "वह बहुत ही पतला हो गया है", दूसरे ने कहा, "अरे, करण को क्या हो गया?", एक और ने पूछा, "करण को क्या हुआ??? वह इतना कमजोर क्यों लग रहा है?" किसी ने कहा, "वाह! करण ने तो आग लगा दी है।" एक फैन ने लिखा, "क्या ट्रांसफॉर्मेशन है!" एक यूजर ने कमेंट किया, "ओज़ेम्पिक का असर साफ दिख रहा है।"

सिद्धार्थ के शानदार अंदाज और आउटफिट ने लूटा सबका दिल

सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra )ने अपनी चार्मिंग लुक से कई लोगों का दिल लूटा। सिद्धार्थ ने इवेंट में शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर कदम रखा, सोशल मीडिया पर उनके लुक्स के काफी चर्चे होते रहते हैं और इस बीच फैशन शो इवेंट में उन्होंने एक नेवी ब्लू सूट पहना था। इस सूट में शॉल लैपल्स वाला ब्लेजर था, जो लुक को बेहद शानदार बना रहा था। साथ ही, अपने कमर में टाइट बेल्ट, प्लंजिंग वी नेकलाइन, फिटेड सिल्हूट और फुल-लेंथ स्लीव्स शामिल थीं। उन्होंने इस ब्लेजर को मेल खाते हुए स्ट्रेट-लेग पैंट्स के साथ पहना और उसके ऊपर काले रंग की वेस्टकोट थी, जिसमें फ्रंट बटन क्लोजर और डिप्ड वी नेकलाइन था। इस स्टाइलिश लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत नेकपीस और हील बूट्स पहने थे।

इसे भी पढ़ें- 50 की उम्र में भी लगेंगी बला की खूबसूरत, गौरी खान के एथनिक स्टाइल से लें इंस्पिरेशन