10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year Eve 2025 Outfits: न्यू ईयरपार्टी में दिखना चाहती हैं हॉट तो बॉलीवुड के इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

New Year Eve 2025 Outfits: कैटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर खान तक इन बॉलीवुड डिवाजेस की ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो करके आप भी अपनी न्यू ईयर पार्टी में खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Dec 31, 2024

New Year Eve 2025 Outfits

New Year Eve 2025 Outfits

New Year Eve 2025 Outfits: न्यू ईयर पार्टी में हम सब अपनी बेस्ट पर्सनैलिटी और स्टाइल से साल की शुरुआत करना चाहते हैं और इसके लिए सही ड्रेस का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी इस न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की ये पांच स्टाइल आइकॉन आपकी मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं, इनके ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में जो आपको परफेक्ट इंस्पिरेशन दे सकती हैं, जिससे न्यू ईयर पार्टी में आप अपने ड्रेसिंग (New Year Eve 2025 Outfits) से पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।

New Year Eve 2025 Outfits: कैटरीना कैफ

    कैटरीना कैफ (katrina kaif) का स्टाइल हमेशा ही ट्रेंड में रहता है और उनकी पार्टी ड्रेसेस भी उतनी ही अट्रैक्टिव होती हैं। अगर आप भी कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो कैटरीना की तरह स्टडेड सूट चुन सकती हैं। कैटरीना का यह ब्लैक और रेड कलर का सूट बेहद खूबसूरत हैं, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक को थोड़ा और हॉट बनाना चाहती हैं, तो आप सूट के नीचे शर्ट की जगह लेस ब्रालेट पहन सकती हैं। इस तरह से आप कैटरीना की तरह पार्टी में स्टाइलिश नजर आएंगी।

    आलिया भट्ट

      आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का स्टाइल हमेशा ही बहुत ही खूबसूरत होता है। अगर आप पार्टी में शाइनी लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आलिया ने इस लुक में एक ऑफ-शोल्डर लेदर टॉप के साथ सीक्विन ब्लैक पैंट्स पहनी, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। ये लुक ग्लैमरस के साथ के शार्प और फियरलेस एटीट्यूड भी नजर आता है। आलिया के इस लुक को अपनाकर आप भी पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

      यह भी पढ़ें: डेट नाइट पर कैसे दिखें रोमांटिक, नेशनल क्रश शारवरी से ले सकते हैं आउटफिट आईडिया

      दीपिका पादुकोण

        दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का फैशन सेंस हमेशा ही काफी ट्रेंडी होता है। दीपिका ने अपनी पार्टी ड्रेस के साथ नी-लेंथ बूट्स को स्टाइल किया, जो उनके लुक को और भी कूल बना रहा था। इस तरह के लुक से आप भी पार्टी में एक फैशनेबल और कूल इम्प्रेशन छोड़ सकती हैं। लॉन्ग ड्रेस और बूट्स का कॉम्बिनेशन न केवल स्टाइलिश है, बल्कि यह आपको सबसे खूबसूरत बनाएंगी।

        यह भी पढ़ें: कीर्ति सुरेश की 6 गॉर्जियस साड़ियां, जो हर ब्राइडल फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

        सारा अली खान

          अगर आपको स्कर्ट पहनने का शौक है तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ड्रेस से आपको काफी इंस्पिरेशन मिल सकती है। सारा ने अपनी पार्टी ड्रेस में सीक्विन स्कर्ट और ब्लैक हाईनेक टॉप को बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया था। यह लुक बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश है, जो पार्टी में आपको सबसे अलग और आकर्षक बनाएगा। सारा के इस लुक को अपनाकर आप भी अपने स्टाइल को एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं और न्यू ईयर पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।

          यह भी पढ़ें: नीले रंग में उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर मचाया तहलका

          करीना कपूर खान

            करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के स्टाइल की बात करें तो बैकलेस ड्रेस उनका सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है। चाहे कोई भी फैशन ट्रेंड हो, बैकलेस आउटफिट हमेशा ही हॉट और सेक्सी लगता है। उनकी ड्रेस में डीप बैक और थाई-हाई स्लिट था, जो उन्हें एक सिजलिंग और आकर्षक लुक दे रहा था। इस तरह की ड्रेस पहनकर आप भी पार्टी में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।