
relationship tips
नई दिल्ली। हर इंसान शादी के बाद अपनी नई जिंदगी को खूबसूरत बनाना चाहता है। जहां पर रहकर उसे हर वो चीज का ध्यान रखना जरूरी होता है जो उनकी जिंदगी को खुशहाल रख सके। लेकिन इसके बाद भी जिंदगी में छोटी-मोटी समस्याएं आ ही जाती है। लेकिन इस समस्या को इतनी बड़ी भी ना होने दे कि एक कच्चे धागे से बंधा रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाए। यदि आप अपने रिश्ते को हमेशा के लिए खुशहाल बनाना चाहते है तो उन चीजों से दूर रहे जो आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं किन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छे रिश्ते की तरफ बढ़ सकती हैं।
1. समस्याओं पर खुलकर बात करें
अपने पार्टनर के बीच हो रही तनातनी को लेकर रूठे नही, कुछ समय के बाद गुस्सा शांत करके अपने पार्टनर के साथ बात करें इसमें अपने इगो को सामने ना लाए। और अपनी समस्या को शांति के साथ उन्हें समझाए। इससे एक दूसरे की भावनाओं को आप लोग अच्छी तरह से समझेंगे। और रिश्ते में आई उलझन को दूर करने का रास्ता खोजेंगे। इससे आसानी से आपकी समस्याएं दूर हो जाएगी।
2. मुद्दों को बड़ा ना बनाएं
जब भी पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो तो, उसे समय रहते आपस में सुलझा लें इस बात को ज्यादा समय तक खीचें नही। बात को बढ़ाने से छोटी बात भी बड़ी बात बनकर सामने आ सकती है। इसलिए अने रिश्ते में मजबूती लाने के लिए कुछ बातों को नजरअंदाज करना भी जरूर होता है।
3. घर के काम में करें सहायता
अक्सर घरों में रसोई के काम को महिलाओं के उपर ही छोड़ दिया जाता है। लेकिन ऐसा करना गलत है। हर छोटे बड़े कामों को पति पत्नि को साथ मिलकर निपटाना चाहिए। यदि दोनों कामकाजी हैं तो दोनों हर काम में एक दूसरे का साथ दें। घर के कामों को बांट लें जिस दिन छुट्टी हो उस दिन दोनों मिलकर काम करें। ऐसा करने से काम का बोझ भी नहीं लगेगा बल्कि जल्दी हो जाएगा। और एक दूसरे साथ बैठने का समय भी मिलेगा।
4. एक दूसरे की तारीफ करें
जब भी आपका पार्टनर कोई अच्छी ड्रेस पहने या खाना अच्छा बनाए तो उसकी तारीफ आपको जरूर करना चाहिए। इतना ही नहीं अपने कभी रिश्तेदारों के बीच या फिर दोस्तों के सामने पार्टनर की तारीफ कर दी जाए तो वह काफी खुश हो जाते है। और अंदर से कुछ और च्छा करने की उर्जा जाग्रत हो जाती है।
5. एक दूसरे को समय दें
आज के दौर में काम की वजह से लोगं के बीच प्यार कम तनाव ज्यादा रहने लगा है ऐसे में शादीशुदा लोगों को चाहिए कि जब भी काम के बाद समय मिले एक दूसरे के साथ रहकर ही बिताए। और हमेशा एक दूसरे के विचारों का सम्मान करें।
Updated on:
27 Nov 2020 12:49 pm
Published on:
27 Nov 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
