
tight fitting jeans side effects
टाइट जींस पहनने की आदत अगर आपकी है तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए,क्योंकि आपकी ये आदत आपको बिस्तर पर ला सकती है। कैसे और क्यों? चलिए जानें।
लंबे समय तक टाइट जींस, ट्राउजर या पैंट आपको अपकी नसों से लेकर इंफेक्शन तक कारण बनती है। बेशक इसे पहनने के बाद आप स्मार्ट नजर आएं लेकिन सेहत को इससे बहुत नुकसान होते हैं।
टाइट फिटिंग जींस पहनने के नुकसान- Disadvantages of wearing tight fitting jeans
स्किनी पैंट सिंड्रोम
जींस ट्राउजर या पैंट आपको हमेशा ढिली पहननी चाहिए। ज्यादा देर तक अगर आप टाइट जींस पहनते हैं तो इससे आपके पैरों की मांसपेशियों और नसों में बलॉकेज आ सकती है। इससे आपकी जांघों, पैर आदि में सुन्नता, दर्द और झुनझुनी पैदा हो सकती है। इस स्थिति को स्कीनी पैंट सिंड्रोम (Skinny Pant Syndrome) भी कहा जाता है।
ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है धीमा
टाइट फिटिंग जींस दिनभर पहने रहने से आपकी कमर और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है। इससे हार्ट को बल्ड पंप करने और वापस अन्य अंगों तक भेजने में प्रेशर महसूस होता है। इससे आपके हाट को भी खतरा हो सकता है। वहीं अन्य अंगों में ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ होने से अन्य दिक्कते भी आती हैं।
फर्टिलिटी हो सकती है प्रभावित
टाइट जींस रोज पहनने की आदत आपकी फर्टिलिटी को भी प्रभावित करती है और कुछ संक्रमण के खतरे को भी बढ़ाती है। ऐसे में वॉल्वोडेनिया (vulvodynia) का खतरा बढ़ता है। इस बीमारी में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में दर्द, इंफेक्शन आदि की समस्या होती है। स्टडीज बताती है कि अगर महिलाएं सप्ताह में 4 या अधिक बार टाइट-फिटिंग जींस पहनती हैं, उनमें वॉल्वोडेनिया का खतरा दोगुना होता है।
ब्लड क्लॉट
टाइट जींस पहनना शरीर के निचले हिस्से में खराब ब्लड सर्कुलेशन का मुख्य कारण है। इससे ब्लड क्लॉट का जोखिम पैदा हो सकता है। टाइट जींस की वजह से नसों पर लगातार दबाव बनता है, जिससे कमर और जांघों के आसपास दर्द होता है। यह समस्या अक्सर पैरों में झुनझुनी, जलन और बेचैनी जैसे संकेत दे सकती है।
पुरुषों को UTI का खतरा
टाइट जींस पहनना पुरुषों के लिए भी एक भयानक विचार है। यह उनके प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ यूटीआई का कारण भी बनता है। लंबे समय तक जींस को पहनने से पुरुषों में कैंसर का जोखिम बढ़ने के साथ प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंच सकता है।
तो अगर आपको टाइट जींस पहनने की आदत है तो इसक आदत को बदल लें और अगर पहनना ही है तो ज्यादा देर के लिए कैरी न करें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
11 May 2022 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
