17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tips to use highlighter: चेहरे की चमक बढ़ाएं, इन 6 तरीकों से करें Highlighter का इस्तेमाल

Tips to use highlighter: अगर आप मेकअप करती हैं और अपने फेस को और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो हाइलाइटर (Highlighter) का सही इस्तेमाल जान लें, जिससे आपका फेस और भी चार्मिंग दिखेगा

2 min read
Google source verification
Makeup Tips

Makeup Tips

Tips to use highlighter: जब आप मेकअप करती हैं, तो चेहरे के कुछ हिस्सों को उभार कर आप अपने फेस फीचर्स को और भी बेहतरीन बना सकती हैं। जानिए मेकअप के दौरान किन-किन हिस्सों को हाइलाइट करने से आप खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए जानते हैं हाइलाइटर का सही जगह इस्तेमाल करके अपने मेकअप को प्रो दिखा सकती हैं।

नेचुरल लुक के लिए अच्छे हाइलाइटर का इस्तेमाल

अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं, तो एक अच्छे हाइलाइटर (Highlighter) का इस्तेमाल करें। लिक्विड हाइलाइटर का चुनाव आपके लिए बेहतर रहेगा। यह हाइलाइटर फाउंडेशन के साथ मिला कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में नॉन-ऑयली और ग्लोइंग मेकअप लुक के लिए अपनाएं ये आसान DIY टिप्स

चेहरे के जरूरी हिस्से

हाइलाइटर (Highlighter) का इस्तेमाल चेहरे के कुछ हिस्सों में करने से आपके फेस फीचर्स और भी निखर कर आते हैं। इसे आप गालों पर, नाक पर, माथे के बीच और ठोड़ी (चिन) पर लगा सकती हैं।

ब्रो बोन पर लगाएं हाइलाइटर

हाइलाइटर का इस्तेमाल अपनी ब्रो बोन (भौंहों के ऊपर) पर करें। यह आपकी आंखों को बड़ा और चमकदार बनाएगा।

हाइलाइटर का इस्तेमाल गले और डेकोलेटेज पर

अगर आप हाइलाइटर का इस्तेमाल गले और डेकोलेटेज (गले के पास की हड्डी) पर करती हैं, तो यह आपके पूरे लुक को और आकर्षक और खूबसूरत बना देगा।

इसे भी पढ़ें- Trendy makeup 2024: 2024 में छाए रहे ये 7 बेहतरीन मेकअप स्टाइल

क्यूबिड बो के ऊपर हाइलाइटर

अगर आपको होंठों को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाना है, तो आप हाइलाइटर को अपने होठों के क्यूबिड बो (ऊपर वाले हिस्से) पर लगाएं।

ब्लश के ऊपर हाइलाइटर का उपयोग करें

अपनी गालों के ब्लश पर हाइलाइटर को थोड़ा सा डालें। इससे गालों पर एक चमकदार और निखरी हुई लुक मिलेगी, जिससे चेहरे पर आकर्षण बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें- 2024 के टॉप 5 मेकअप ट्रेंड्स, जिनसे हर चेहरा हुआ ग्लैमरस