7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Makeup Tips: सर्दियों में नॉन-ऑयली और ग्लोइंग मेकअप लुक के लिए अपनाएं ये आसान DIY टिप्स

Winter Makeup Tips: सर्दियों में सही मेकअप प्रोडक्ट्स और DIY हैक्स का इस्तेमाल करके आप एक नॉन-ऑयली और नैचुरल मेकअप लुक पा सकती हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Dec 20, 2024

Winter Makeup Tips

Winter Makeup Tips

Winter Makeup Tips: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं और ड्राइनेस के कारण हमारी त्वचा में नमी की कमी होने लगती है। जिससे कारण हमारे मेकअप का टिकना और सही तरीके से सेट होना मुश्किल हो जाता है। त्वचा पर ऑयल बनने और मेकअप के जल्दी मटमैला दिखने से बचने के लिए कुछ खास टिप्स और DIY हैक्स अपनाने से आप सर्दियों (Winter Makeup Tips) में भी नॉन-ऑयली और ग्लोइंग मेकअप पा सकती हैं। आइए जानते हैं, उन खास ट्रिक्स के बारे में जिनसे आप अपने मेकअप को लंबी देर तक फ्रेश और सुंदर बनाए रख सकती हैं।

Winter Makeup Tips: 1. हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें

    सर्दियों में मेकअप की शुरुआत हमेशा एक अच्छे प्राइमर से करें। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रखने में मदद करता है। अगर आप ऑयली और ग्रीसी लुक से बचना चाहती हैं तो हाइड्रेटिंग और फ्री-ऑयल प्राइमर (Primer) का चुनाव कर सकती हैं। आप घर पर भी एक नैचुरल प्राइमर बना सकती हैं, जो त्वचा को नमी और सॉफ्ट बनाए रखता हैं।

    कैसे बनाएं DIY प्राइमर

    इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं।

    इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर मसाज करें।

    यह आपके चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ग्लो भी देगा और मेकअप को सेट करने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें: रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप

    2. सही मॉइस्चराइजर का चुनाव करें

      सर्दियों में त्वचा अधिक शुष्क और खुरदरी हो जाती है, जिससे मेकअप सही नहीं लगता। ऐसे में एक अच्छा मॉइस्चराइजर (Moisturizer) बहुत जरूरी है। अगर आपकी त्वचा बहुत सूखी है तो आप घर पर अपने स्किन के लिए परफेक्ट नैचुरल मॉइस्चराइजर बना सकती हैं।

      कैसे बनाएं DIY मॉइस्चराइजर

      2 चम्मच जैतून का तेल और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक सॉफ्ट मॉइस्चराइजर तैयार कर लें।

      इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर मसाज करें।

      यह त्वचा को नमी देगा और उसे सॉफ्ट और मुलायम बनाए रखेगा, जिससे मेकअप और भी खूबसूरत दिखेगा।

      यह भी पढ़ें: दोस्त की वेडिंग में करना चाहते हैं स्मोकी आई मेकअप तो ध्यान रखें इन बातों को, पाएंगे परफेक्ट लुक

      3. सही फाउंडेशन का चुनाव करें

        नॉन-ऑयली और ग्लोइंग मेकअप लुक के लिए आप हमेशा मैट फाउंडेशन (Foundation) का चुनाव करें। यह फेस के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा ज्यादा सूखी है, तो आप होममेड BB क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे लाइट, फ्लॉलेस फिनिश देता है।

        कैसे बनाएं DIY BB क्रीम

        इसे बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल, कुछ बूंदें गुलाब जल और थोड़ा टिंटेड मॉइस्चराइजर मिलाकर एक हल्की क्रीम तैयार करें।

        इसे 10 -15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें। यह न केवल नॉन-ऑयली लुक देगा बल्कि आपकी त्वचा को एक नैचुरल ग्लो भी देगा।

        यह भी पढ़ें: अपनी शादी के दिन खुद कर रही हैं मेकअप तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

        4. पाउडर का सही उपयोग करें

          सर्दियों में नॉन-ऑयली लुक बनाए रखने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल जरूरी है। यह आपके मेकअप को सेट करता है और चेहरे पर से एक्सेस ऑयल को हटाने में मददगार होता है।

          कैसे बनाएं DIY ट्रांसलूसेंट पाउडर

          इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच कॉर्नफ्लोर को मिलाकर हल्का सा पाउडर तैयार करें।

          इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। यह न केवल चेहरे को मैट बनाए रखेगा, बल्कि त्वचा को स्मूद भी बनाएगा।

          डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।