29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Spider Man के नए सूट में छिपे हैं खास राज, क्या Tom Holland दे रहे हैं पुराने स्पाइडीज को ट्रिब्यूट?

Tom Holland New Spider Man Suit: टॉम हॉलैंड ने अपने नए स्पाइडर-मैन सूट की झलक दिखाई है, जो पुराने स्पाइडर-मैन के लुक की याद दिलाता है। इस फिल्म में उनका यह नया अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह फिल्म स्पाइडर-मैन की नई शुरुआत को दिखाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Aug 03, 2025

Tom Holland new Spider-Man suit

Tom Holland new Spider-Man suit photo- x @SpiderManMovie)

Tom Holland New Spider Man Suit: टॉम हॉलैंड एक बार फिर स्पाइडर-मैन बनकर लौटे हैं, और इस बार उनका नया सूट देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 1 अगस्त को नेशनल स्पाइडर-मैन डे के मौके पर उन्होंने फिल्म Brand New Day का टीजर रिलीज किया, जिसमें वह नए सूट में नजर आए। कुछ घंटों बाद उन्होंने एक छोटा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो अंधेरे से निकलकर कहते हैं “We ready?” स्पाइड मैन का ये सूट पुराने सूट से अलग भी है जिसको फैंस डिकोड करने की कोशिश में लगे हैं।

Spider Man New Suit | स्पाइडर-मैन का नया सूट

इस बार के सूट में खास बात यह है कि इसका लाल और नीला रंग पहले से काफी ब्राइट है और सीने पर बना स्पाइडर लोगो भी काफी बड़ा है। फैंस का कहना है कि यह सूट उन्हें टोबी मग्वायर और एंड्रयू गारफील्ड वाले पुराने स्पाइडर-मैन की याद दिला रहा है। मतलब साफ है, मेकर्स इस बार स्पाइडी को पुराने अंदाज में दिखाना चाहते हैं।

स्पाइड मैन सूट को लेकर यूजर्स के रिएक्शन

स्पाइडर मैन के नए सूट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर रिएक्शन दे रहे हैं। आप इसके जरिए भी समझ सकते हैं कि इसको लेकर क्या चर्चा चल रही है-

फिल्म की कहानी कहां से शुरू होगी?

यह फिल्म No Way Home के बाद की कहानी दिखाएगी, जहां पीटर पार्कर ने दुनिया की भलाई के लिए खुद को सबकी यादों से मिटा दिया था। अब कोई भी नहीं जानता कि पीटर कौन है, ना उसकी गर्लफ्रेंड एमजे, ना दोस्त नेड और ना ही अवेंजर्स। पिछली फिल्म में आंटी मे की भी मौत हो चुकी थी।

कौन-कौन होगा इस बार?

फिल्म में जॉन बर्नथल दोबारा पनिशर के रोल में नजर आएंगे और मार्क रफ्फालो हुल्क बनकर वापसी करेंगे। साथ ही माइकल मांडो भी स्कॉर्पियन के रूप में लौट रहे हैं। Stranger Things की सैडी सिंक और लिजा कोलोन-जायस भी इस बार एमसीयू का हिस्सा बनेंगी, हालांकि उनके किरदारों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म का डायरेक्शन Shang Chi के डायरेक्टर डेस्टिन डैनियल क्रेटन कर रहे हैं और स्क्रिप्ट No Way Home के राइटर्स ने ही लिखी है।

टॉम हॉलैंड का ब्रेक और वापसी

टॉम ने हाल ही में कहा कि उन्होंने कुछ समय एक्टिंग से ब्रेक लिया था ताकि मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि हर फिल्म में रहना जरूरी नहीं। जब आप थक जाते हैं, तो अच्छा काम भी नहीं कर पाते। इसलिए ब्रेक लेना भी जरूरी है।