8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yoga For Stress and Insomnia: तनाव और अनिद्रा को कहें अलविदा! हर रात सोने से पहले करें ये योग

Yoga For Good Sleep: दिनभर की भागदौड़, काम का दबाव, स्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल और बढ़ता तनाव हमारी नींद को प्रभावित कर सकता है। अगर आपको भी रात को करवटें बदलनी पड़ती हैं या नींद अधूरी रहती है, तो ये योग आसन आपकी मदद कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 16, 2025

Yoga, yoga for good sleep, yoga fr insomnia, Better Sleep,Yoga Poses for better Sleep, yoga for stress relief, stress relief exercises,

तनाव और अनिद्रा को दूर करने में मदद करेंगे ये योग आसन। (Image Source: Chatgpt)

Yoga Poses For Better Sleep: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में स्ट्रेस और एंग्जायटी की समस्या आम होती जा रही है। इसकी वजह से लोगों को रात में नींद न आने की समस्या भी हो सकती है। हालांकि, इस परेशानी को कुछ योग आसन की मदद से दूर किया जा सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं

बालासन (Child's Pose)

बालासन एक बहुत ही आरामदायी मुद्रा है। ये मन को शांत करने और रीड़ की हड्डी को आराम पहुंचाने वाला आसन है। ये आसन रीढ़ और कंधों के तनाव को कम करने में मदद करता है।

विपरीत करनी (Legs Up the Wall Pose)

ये आसन थकान, सूजन और बेचैनी को दूर कर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। ये तनाव में कम कर बेहतर नींद दिलाने में मदद करता है।

सुप्त बद्ध कोणासन (Reclining Bound Angle Pose)

ये मुद्रा पेल्विस और हिप्स की मांसपेशियों को आराम देती है। इस पोजीशन में गहरी सांस लें। ऐसा करने से शरीर और दिमाग दोनों को रिलैक्स करने में मदद मिलेगी।

मार्जरी-बीठी आसन (Cat-Cow Stretch)

ये आसन स्ट्रेस रिलीज करने के लिए बेस्ट माना जाता है। ये आसन रीढ़ को स्ट्रेच करता है और दिमाग को रिलैक्स करने में मदद करता है।

शवासन (Corpse Pose)

ये आसन पूरे योग अभ्यास को पुरा करता है और मानसिक शांति लाता है। इस आसन को नींद लाने में बेहद सहायक माना जाता है।

अन्य सुझाव (Other Suggestions)

योग के साथ गहरी सांसें (Deep Breathing) और भ्रामरी प्राणायाम को जोड़ें।
मोबाइल स्क्रीन से कम से कम 30 मिनट पहले दूरी बना लें।
रोजाना एक तय समय पर सोने की आदत बनाएं।