14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रीम जॉब पाने के लिए फॉलो करें ये 3 ट्रिक्स

- हर व्यक्ति की कोई न कोई ड्रीम जॉब अवश्य होती है। ऐसे में यदि आप भी ड्रीम जॉब पाना चाहते हैं, तो कुछ ट्रिक्स को फॉलो कर आप भी अपने ड्रीम जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 26, 2023

dream_job-learn.jpg

,,

जीवन में हर कोई अपने कॅरियर को लेकर हमेशा ही आशांवित बना रहता है। ऐसे में वह अपने कॅरियर को शानदार बनाने के साथ ही बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करता हैं। यहां एक बात और खास है और वो है आपकी ड्रीम जॉब, दरअसल हर व्यक्ति अपने लिए अपनी ड्रीम जॉब को चाहता है, जिसके लिए उसकी ओर से तमाम प्रयास भी किए जाते हैं। ऐसे में जहां कुछ लोग अपनी ड्रीम जॉब को पाने में सफल हो पाते हैं तो वहीं अधिकांश के हाथ केवल इंततार ही लगता है, यानि वे न चाहते हुए भी किसी दूसरी जॉब को करने के लिए मजबूर होते हैं। ऐसे में यदि आप भी पहले वाले लोगों की श्रेणी यानि ड्रीम जॉब पाना चाहते हैं, तो जानकारों के अनुसार इसके लिए आपको चंद ट्रिक्स को फॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप भी अपनी ड्रीम जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि उन ट्रिक्स को-

लक्ष्य पर फोकस रहें
जो भी आपकी ड्रीम जॉब है आप उसके लिए अपने गोल्स को तैयार करें। यदि आप एक अच्छा करियर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक गोल सेट करना अत्यंत जरूरी है। ऐसे में अपनी ड्रीम जॉब के लिए आपको अपनी पढ़ाई और कोर्स करना पूरी करनी होगी। कुल मिलाकर आपको जिस भी फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। आपको अपनी चाहत वाले यानि ड्रीम फील्ड के संबंध में समस्त नॉलेज और खास तौर पर अच्छी स्किल्स होना आवश्यक हैं। इसके लिए आप यानि स्किल्स और नॉलेज को बेहतर बनाने लिए हर रोज कुछ न कुछ उस फील्ड से संबंधित नया सीखते रहें।

अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाते रहे
अपने नेटवर्क में लगातार इजाफा करते रहना हमेशा ही लाभ प्रदान करता है, ऐसे में येद आप भी नए लोगों से लगतार नेटवर्क बनाते रहेंगे। तो इसकी मदद से आप कई नई चीजों को भी जानने के साथ ही आपके कनेक्शंस में ये वृद्धि भी आपके लिए लाभ का कारण बनने में मदद करेगी। वही वह फील्ड जो आपका ड्रीम है उसमें काम कर रहे लोगों से लगातार मिलने व सलाह लेने से अपकी नॉलेज को वृद्धि ही होगी।

इन लोगों के एक्सपीरिएंस जो वे बातचीत के दौरान आपसे शेयर करेंगे वे भी आपके लिए खास रहेंगे। यहां तक की कई बार लोग अपनी हॉबी को ही अपना ड्रीम कॅरियर बना लेते हैं, कारण ये है कि उन्हें इस क्षेत्र से विशेष लगाव होता है, ऐसे में आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी जो ड्रीम जॉब है उसमें आपका इंटरेस्ट है भी या नहीं।

स्वयं का आंकलन करें
अपनी ड्रीम जॉब के अनुसार अपना सेल्फ असेसमेंट यानि स्वयं का आंकलन जरूर करना चाहिए। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता को परखने के तहत ऑनलाइन जॉब डिस्क्रिप्शन या कॅरियर क्विज लेकर अपनी योग्यता को जांचते रहें, इससे ये साफ हो जाएगा कि आप उस जॉब के लिए कितने योग्य है। इसके साथ ही आपनी ड्रीम जॉब से संबंधित सेमिनार को भी आपको समय समय पर अटेंड करते रहना चाहिए।