14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bridal Nath Design: लहंगा चुन लिया पर नथ में हैं कंफ्यूज? दुल्हनों के लिए ये 6 डिजाइन्स हैं ‘मस्ट वॉच’

Bridal Nath Design :भारत के अलग-अलग कल्चर से जुड़ी नथ की डिजाइन आज मॉडर्न ब्राइड्स के बीच पॉपुलर हो रही हैं। यहां आप समझ पाएंगी कि कौन-सी नथ किस तरह के ब्राइडल लुक के साथ सबसे ज्यादा जंचती है और कैसे आपकी पर्सनैलिटी को भी हाइलाइट करती है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Dec 14, 2025

bridal nath design, bridal nath design latest, trending nath design for wedding, nath modern design, bridal jewellery trends.

bridal nath design/ फोटो सोर्स- gemini@AI

Bridal Nath Design: शादी के दिन दुल्हन का लुक सिर्फ लहंगे और मेकअप से ही पूरा नहीं होता। आज की ब्राइड हर उस डिटेल पर ध्यान दे रही है, जो उसे अलग बनाती है। इसी वजह से नथ फिर से ट्रेंड में आ गई है, लेकिन कुछ नए अंदाज़ में। अब नथ सिर्फ परंपरा तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि यह मॉडर्न ब्राइड्स की स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है।

Rajputana Nath: शाही लुक की पहचान

राजपूताना नथ बड़ी, गोल और चेन वाली होती है। यह हेवी लहंगे और वेडिंग फंक्शंस के लिए परफेक्ट मानी जाती है। जो ब्राइड्स रॉयल लुक चाहती हैं, उनके लिए यह नथ सबसे बेस्ट चॉइस है।

Peshwai Nath: मराठा रॉयल्टी का एलिगेंस

पेशवाई नथ मराठा विरासत से जुड़ी हुई है। मोती और गोल्ड टोन की ये नथें ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ बेहद क्लासी लगती है।

Pahadi Nath: ब्यूटी इन सिम्प्लिसिटी

पहाड़ी नथ थोड़ी भारी होती है और इसे पहनने के बाद चेहरे का साइड लुक कमाल का लगता है। यह चेहरे को नेचुरल फ्रेम देती है और इंटीमेट या डे-टाइम वेडिंग में खास चार्म जोड़ती है।

Diamond Nath: मॉडर्न और इंस्टा-रेडी

डायमंड नथ आज की ग्लैम ब्राइड्स की पहली पसंद बन रही है। रिसेप्शन और कॉकटेल फंक्शंस में यह नथ लुक को सटल लेकिन बेहद स्टाइलिश बना देती है।

Mukkuthi Nath: मिनिमल ब्राइड्स की फेवरेट

मुक्कुथी नथ महाराष्ट्र की पारंपरिक पहचान है। यह छोटी, क्लोज-फिट और बेहद एलिगेंट होती है। आज की मॉडर्न ब्राइड्स इसे साड़ी और लाइट लहंगे के साथ कैरी कर रही हैं, जिससे लुक और भी ज्यादा ग्रेसफुल लगता है।

Tribal Nath: बोल्ड और हटकर स्टाइल

ट्राइबल नथ रॉ और बोहो फील देती है। मोटी मेटल और यूनिक शेप इसे उन ब्राइड्स की पसंद बनाती है, जो ट्रेडिशन से हटकर कुछ पहनना चाहती है।