
Ankita lokhande and Vicky jain glam looks
Valentine Couple Fashion Goal: विकी और अंकिता टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही क्यूट कपल हैं, जो अपने स्टाइल और फैशन से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। यदि आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने कपल गोल को पूरा करना चाहते हैं, तो इनसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जो आपको अपनी वैलेंटाइन डेट पर परफेक्ट लुक देंगे।
विकी और अंकिता (Vicky and Ankita)का फैशन स्टाइल हमेशा ऑन प्वाइंट होता है। इनके फैंस भी इनके फैशन सेंस की तरफ आकर्षित होते हैं। तो आप भी ले सकते हैं वैलेंटाइन कपल गोल फैशन इंस्पिरेशन, जिससे आपका वैलेंटाइन एकदम खास बने।
विकी: ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और स्टाइलिश लुक में ब्लैक शूज। यह क्लासिक और रोमांटिक लुक है, जो वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है।
अंकिता: ब्लैक सेक्सी हॉट ड्रेस पहनें, साथ में हाई हील्स और एक मिनी बैग से लुक को कम्प्लीट करें। यह ऑल-ब्लैक कॉम्बिनेशन आप भी अपनाकर एक एलिगेंट कपल लुक पा सकते हैं।
विकी: वाइट कुर्ते के साथ वाइट कोट पहने है। यह लुक कैजुअल होते हुए भी काफी स्टाइलिश और आरामदायक है।
अंकिता: वाइट कुर्ती के साथ स्किन-फिट पैंट्स और वाइट दुपट्टा का कॉम्बिनेशन खूबसूरत है। इस लुक में आप सहज और आकर्षक लगेंगे। यह कपल गोल संयोजन एलिगेंट और क्लासी है।
विकी: ब्लैक सूट और वाइट का फॉर्मल कॉम्बिनेशन लुक शानदार है। यह लुक डिनर डेट या किसी खास इवेंट के लिए बहुत ही सूटेबल है।
अंकिता: गोल्डन गाउन और ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइलिश एसेसरीज। शाइनी गोल्डन हील्स और मैचिंग इयररिंग्स के साथ यह लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा। वैलेंटाइन के खास मौके के लिए यह लुक परफेक्ट है। आप भी कपल गोल को पूरा करने के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
विकी: ग्रे टक्सिडो पहने है, जो उन्हें एक जेंटलमैन बना रहा है।
अंकिता: रोमांटिक डिजाइनर ब्लैक सेक्सी ड्रेस पहनी है।। इस लुक को लाइट मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ सिम्पल और क्यूट बनाएं। वैलेंटाइन डे के लिए यह शानदार ऑप्शन हो सकता है।
Published on:
28 Jan 2025 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
