7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Couple Fashion Goal: विकी-अंकिता से लें वैलेंटाइन कपल आउटफिट इंस्पिरेशन

Valentine Couple Fashion Goal: टीवी दुनिया के जाने माने कपल विकी और अंकिता आपके कपल गोल के लिए काफी चर्चे में रहते हैं, तो आप भी ले सकते हैं वैलेंटाइन कपल गोल फैशन इंस्पिरेशन, जिससे आपका वेलेंटाइन एकदम खास बने।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 28, 2025

Ankita lokhande and Vicky jain glam looks

Ankita lokhande and Vicky jain glam looks

Valentine Couple Fashion Goal: विकी और अंकिता टीवी इंडस्ट्री के बेहद ही क्यूट कपल हैं, जो अपने स्टाइल और फैशन से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। यदि आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने कपल गोल को पूरा करना चाहते हैं, तो इनसे इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जो आपको अपनी वैलेंटाइन डेट पर परफेक्ट लुक देंगे।

वैलेंटाइन डेट पर परफेक्ट लुक इंस्पिरेशन

विकी और अंकिता (Vicky and Ankita)का फैशन स्टाइल हमेशा ऑन प्वाइंट होता है। इनके फैंस भी इनके फैशन सेंस की तरफ आकर्षित होते हैं। तो आप भी ले सकते हैं वैलेंटाइन कपल गोल फैशन इंस्पिरेशन, जिससे आपका वैलेंटाइन एकदम खास बने।

क्लासिक ब्लैक कॉम्बिनेशन

विकी: ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और स्टाइलिश लुक में ब्लैक शूज। यह क्लासिक और रोमांटिक लुक है, जो वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है।
अंकिता: ब्लैक सेक्सी हॉट ड्रेस पहनें, साथ में हाई हील्स और एक मिनी बैग से लुक को कम्प्लीट करें। यह ऑल-ब्लैक कॉम्बिनेशन आप भी अपनाकर एक एलिगेंट कपल लुक पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Relationship Tips: आपसी बातचीत में ये 8 बदलाव रिश्ते को देंगे नई दिशा

स्मूद वाइट ट्रेडिशनल लुक

विकी: वाइट कुर्ते के साथ वाइट कोट पहने है। यह लुक कैजुअल होते हुए भी काफी स्टाइलिश और आरामदायक है।
अंकिता: वाइट कुर्ती के साथ स्किन-फिट पैंट्स और वाइट दुपट्टा का कॉम्बिनेशन खूबसूरत है। इस लुक में आप सहज और आकर्षक लगेंगे। यह कपल गोल संयोजन एलिगेंट और क्लासी है।

इलेगेंट ब्लैक और शिमरी ब्लू

विकी: ब्लैक सूट और वाइट का फॉर्मल कॉम्बिनेशन लुक शानदार है। यह लुक डिनर डेट या किसी खास इवेंट के लिए बहुत ही सूटेबल है।
अंकिता: गोल्डन गाउन और ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइलिश एसेसरीज। शाइनी गोल्डन हील्स और मैचिंग इयररिंग्स के साथ यह लुक और भी ग्लैमरस हो जाएगा। वैलेंटाइन के खास मौके के लिए यह लुक परफेक्ट है। आप भी कपल गोल को पूरा करने के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

रोमांटिक लुक

विकी: ग्रे टक्सिडो पहने है, जो उन्हें एक जेंटलमैन बना रहा है।
अंकिता: रोमांटिक डिजाइनर ब्लैक सेक्सी ड्रेस पहनी है।। इस लुक को लाइट मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ सिम्पल और क्यूट बनाएं। वैलेंटाइन डे के लिए यह शानदार ऑप्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Vikas Divyakirti ने बताया आपसी झगड़े को कैसे सुलझाएं जिससे रिश्ता रहे मजबूत | Relationship Tips